ब्रेकिंग
कृषि मंत्री ने मुख्य कृषि अफ़सरों के साथ वीडियो कान्फ़्रेंस के द्वारा बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति का ... जीएसटी दर तार्किकरण के तहत राज्यों की वित्तीय स्थिरता के लिए मजबूत मुआवजा ढांचा तैयार किया जाए – हरप... मुख्यमंत्री की ओर से पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए उच्... बाढ़ के बीच ‘आप’ विधायक ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वरूप आदर-सम्मान से सुरक्षित पहुंचाया, सीएम,... दरभंगा में PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, कांग्रेस से है जुड़ा देश के लिए सिर कटा देंगे, लेकिन सत्ता के लिए समझौता नहीं करेंगे- केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना PM मोदी पर टिप्पणी कांग्रेस-RJD की निंदनीय हरकत, राहुल गांधी माफी मांगे- भजनलाल शर्मा जम्मू में कुदरत का त्राहिमाम: बारिश से मची तबाही में 45 की मौत, उजड़े सैकड़ों आशियाने… स्कूल-कॉलेज ब... रांची: स्कूल जा रही मां-बेटी को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही दोनों की मौत दामाद को पिलाया मिर्च का पानी, कान में डाली तेल से भिगोई रूई, फिर आंखों में झोंका चिली पाउडर… जादू ट...
व्यापार

6 रुपए वाले शेयर का कमाल, 1 लाख रुपए को बना डाला 1.09 करोड़

शेयर बाजार ने कई मल्टीबैगर स्टॉक बनाए हैं. ऐसे में निवेशक भी मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में रहते हैं. हालांकि मल्टीबैगर स्टॉक को खोजना काफी आसान नहीं होता है. अगर आप रिसर्च करके और धैर्य से एक अच्छे मल्टीबैगर स्टॉक में पैसा लगाएंगे तो वह आपको कई गुना रिटर्न भी दे सकता है. ऐसा ही एक मल्टीबैगर स्टॉक है सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस.

सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस

पिछले 5 सालों में सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस के शेयर में 10,923% का उछाल दर्ज किया है. अगर आपने इस शेयर में 5 साल पहले 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज यह रकम ₹1.09 करोड़ रुपए तक पहुंच गई होती. क्योंकि 2020 में इस शेयर की कीमत मात्र 5.85 रुपए थी, लेकिन आज BSE पर ये शेयर 654.70 रुपए पर ट्रेड कर रहा है.

13,987 प्रतिशत का रिटर्न

आज सुबह 11 बजे कंपनी का शेयर BSE पर 1.41% की गिरावट के साथ 653.85 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. आज कंपनी का शेयर पिछले बंद 662.50 प्रतिशत से बढ़कर 670.80 रुपए पर ओपन हुआ है. पिछले 25 सालों में इस स्टॉक ने 13,987 प्रतिशत तक का छप्पर फाड़ रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में ही इस स्टॉक ने 35 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है.

5 साल में तेजी

हालांकि, पिछले कुछ महीनों में स्टॉक में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. पिछले 6 महीनों में स्टॉक में 12.46 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है.लेकिन पिछले एक महीने में यह स्टॉक 11.37 प्रतिशत तक चढ़ा है. पिछले एक साल में शेयर 30.29 प्रतिशत तक चढ़ा है और 5 साल में शेयर 11078.63 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है.

डिविडेंड देगी कंपनी

कंपनी ने 18 मार्च 2025 को अपने बोर्ड मीटिंग में 1.30 रुपए प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है. डिविडेंड शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपए प्रति शेयर 65 प्रतिशत है. इसके लिए कंपनी ने 22 मार्च रिकॉर्ड डेट भी तय की है. इसका मतलब यह हुआ कि जिन निवेशकों के पास यह शेयर होंगे, उन्हें डिविडेंड मिलेगा. डिविडेंड का भुगतान आपको 16 अप्रैल 2025 या उसके बाद किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button