ब्रेकिंग
RSS के 100 साल पूरे, संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी; क्या-क्या बदलेगा? तेजाब हमले के बाद 16 साल की लड़ाई, आखिर क्यों बरी हो गए शाहीन के आरोपी? क्रिस्मस के दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, नहीं होगा सोना-चांदी का कारोबार, ये रही 2026 की हॉलिडे लिस्ट वरदान नहीं, मुसीबत भी बन सकता है AI! इन सलाहों से रखें दूरी कम बजट में क्रिसमस सेलिब्रेशन, इन यूनिक तरीकों से बच्चे होंगे खुश उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर… जानें कैसा रहेगा आज तीनों पहाड़ी राज्यों का मौसम इंद्रेश उपाध्याय ने खत्म किया विवाद: यादव समाज की नाराजगी के बाद जारी किया माफीनामा, सफाई में दी अपन... कर्नाटक में 'मौत का सफर': ट्रक से टकराते ही आग का गोला बनी स्लीपर बस, 9 यात्री जिंदा जले पीएम मोदी का क्रिसमस संदेश: पवित्र प्रार्थना सभा में शिरकत की, ईसाई समुदाय को दीं प्रभु यीशु के जन्म... अब सिर्फ चेहरा नहीं, रणनीतिकार भी": नए साल में कांग्रेस का पावर बैलेंस बदलेगा, प्रियंका गांधी के पास...
हिमाचल प्रदेश

अनंतनाग पुलिस का एक्शन, पाक स्थित लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी हैंडलर से जुड़े अवैध ढांचे को किया ध्वस्त

जम्मू कश्मीर में आतंक के सफाए के लिए भारतीय सेना लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में पुलिस ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी हैंडलर से जुड़े एक ढांचे को ध्वस्त कर दिया है. अधिकारियों ने शनिवार (22 मार्च) यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक जिला प्रशासन के साथ समन्वय में उन्होंने रेखा हसनपोरा में अवैध रूप से निर्मित एक घर और चबूतरे को ध्वस्त कर दिया, जिससे राज्य की अतिक्रमित जमीन को दोबारा प्राप्त किया जा सके.

पुलिस ने बताया कि यह संपत्ति प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े एक ज्ञात आतंकवादी हैंडलर हारून राशिद गनी की थी. पुलिस ने अपने बयान में कहा कि हारून 2018 से पाकिस्तान से काम कर रहा है और “राष्ट्रीय सुरक्षा और संप्रभुता को कमजोर करने के मकसद से आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने में शामिल रहा है. पुलिस का कहना है कि यह ऑपरेशन आतंकी नेटवर्क को खत्म करने और उनके सहायक ढांचों को खत्म करने के लिए चल रहे अभियान का हिस्सा है.

आतंकियों और उनके मददगारों के खिलाफ सख्त कदम

अधिकारियों का कहना है कि अनंतनाग पुलिस कानून और व्यवस्था को बनाए रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग है कि कोई भी व्यक्ति या समूह गैरकानूनी गतिविधियों के लिए सरकारी जमीन का दुरुपयोग न करे. अधिकारी ने कहा कि पुलिस आतंकी गुर्गों और उनके मददगारों के खिलाफ सख्त कदम उठाना जारी रखेगी. जिससे जिले में आतंकवाद के खिलाफ उसके अडिग रुख की पुष्टि होती है. पुलिस और प्रशासन के यह कदम बेहद अहम माना जा रहा है.

आतंकियों के सफाए के लिए चलाया जा रहा अभियान

दरअसल घाटी में शांति स्थापित करने और आतंकियों के खात्मे के लिए पुलिस और सेना के जवान हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. कई जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. कुछ दिन पहले ही जम्मू रीजन के राजौरी जिले में एसओजी थाना मंडी के वाहन पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका था. गनीमत ये रही कि ये फटा नहीं था जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया. इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया था. सीमा पार से लगातार जम्मू कश्मीर में आतंकी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. . हालांकि सुरक्षाबलों की मुस्तैदी के चलते आतंकी और सीमा पार बैठे इनके आका अपने नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाते हैं.

Related Articles

Back to top button