ब्रेकिंग
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 14936 लोगों को सुरक्षित निकाला गया : हरदीप सिंह मुंडियां पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम और रजाकरों के अत्याचार महाराष्ट्र मराठा आरक्षण: कल से पानी भी छोड़ देंगे मनोज जरांगे पाटिल, समर्थकों से बोले- किसी से रेनको... दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली प्रोडक्ट, इन्हें मिला था सप्लाई का जिम्... लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा ... दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश यात्रा, 18 हजार फीट ऊंचाई तक गए, बताई योग... ओडिशा में 1,396 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने पोर्श, बीएमडब्ल्यू और आभूषण जब्त किए 13 साल पहले ऐसा क्या हुआ? मंदिरों में चोरी कर भगवान से बदला ले रहा था शख्स, पूरी कहानी दिल्ली के कालकाजी मंदिर में सेवादार की हत्या करने वाले कौन? मर्डर की पूरी कहानी 2010 से बकरों की बलि पर रोक, अब कोर्ट ने दी इजाजत; नैनीताल के नंदा देवी महोत्सव की क्या है कहानी?
राजस्थान

वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति तोड़े जाने पर जयपुर में बवाल, हनुमान बेनीवाल ने सरकार पर साधा निशाना

राजस्थान में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना सामने आई है. वहीं, इस घटना पर पूरे शहर में बवाल मचा हुआ है. इसको लेकर लोग आक्रोशित हैं और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस ने हालात को नियंत्रित करने के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया है. इसमें राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के कार्यकर्ता भी शामिल हैं. इसपर आरएलपी प्रमुख और सांसद हनुमान बेनीवाल ने सीधे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर निशाना साधा है.

नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि हिरासत में लिए गए कार्यकर्ताओं को तत्काल रिहा की जाए, नहीं तो आंदोलन किया जाएगा. साथ ही RLP कार्यकर्ताओं और युवाओं पर लाठीचार्ज की घोर निंदा की है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आरएलपी समर्थकों पर मुख्यमंत्री के इशारे पर पुलिस ने डंडे बरसाए गए हैं. बेनीवाल ने कहा, ‘पुलिस द्वारा जयपुर में सरकार के इशारे पर तेजा भक्तों की आवाज लाठी के दम पर नहीं दबा सकती है, गौ रक्षक वीर तेजाजी महाराज की आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.’

मुख्यमंत्री के इशारे पर हुआ लाठीचार्ज- बेनीवाल

हनुमान बेनीवाल ने अपने एक्स पर लिखा, ‘जयपुर में प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति खंडित करने के बाद उपजे जन -आक्रोश के बाद, एक तरफ जहां जयपुर पुलिस कमिश्नर और आला अफसर आंदोलित लोगों के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता करने को तैयार थे. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के इशारे पर पुलिस ने RLP कार्यकर्ताओं और जाट समाज सहित विभिन्न समाजों के युवाओं पर जो लाठीचार्ज किया वो निंदनीय है.’

‘आरोपियों को गिरफ्तार कर निकाले परेड’

एक दुसरे पोस्ट में उन्होंने कहा, ‘पुलिस द्वारा जयपुर में सरकार के इशारे पर तेजा भक्तों की आवाज लाठी के दम पर नहीं दबा सकती है, गौ रक्षक वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति खंडित करना बर्दाश्त नहीं होगा. पुलिस को तेजा भक्तों पर लाठीचार्ज करने के स्थान पर उन असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करके परेड निकलवाने की जरूरत है जिन्होंने तेजाजी की मूर्ति को खंडित किया. डॉक्टर श्रवण चौधरी, छात्र नेता राजेंद्र चौधरी, छात्र नेता नीरज खीचड़, श्योजीराम चौधरी, कैलाश जाट सहित अन्य युवाओं को पुलिस द्वारा हिरासत में लेना दुर्भाग्यपूर्ण है.’

वीर तेजाजी थे एक महान गौ रक्षक

आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि हिरासत में लिए गए आरएलपी समर्थकों को पुलिस ने नहीं छोड़ा तो आंदोलन होगा. बता दें कि, जयपुर के सांगानेर में प्रतापनगर सेक्टर-3 में वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति स्थापित है. वीर तेजाजी एक राजस्थानी लोक देवता हैं. उन्हें भगवान शिव के ग्यारह अवतारों में से एक माना जाता है. इसके अलावा तेजाजी को जाति व्यवस्था का विरोध करने के लिए भी पहचाना जाता है. वीर तेजाजी महाराज ने गायों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बलिदान तक दे दी थी.

Related Articles

Back to top button