ब्रेकिंग
जीवन में भूल से भी न करें ये 4 काम, बढ़ता है कर्ज का बोझ! मुकेश अंबानी की ‘चांदी’, Jio ने इस मामले में Airtel और Vi को पछाड़ा उचित रंगों के इस्तेमाल से सही कर सकते हैं अपने घर का वास्तु…जानें कौन से रंग लायेगें घर में पॉजीटिवि... भागे-भागे फिर रहे हाफिज सईद और मसूद अजहर, मौत से बचने के लिए बिल में घुसे चौसा से लेकर तोतापरी तक, जानिए भारत में मिलने वाले आमों के नाम की दिलचस्प कहानियां इतना मारा, इतना मारा कि बल्ला ही टूट गया, केएल राहुल कर रहे बड़े मैच की घनघोर तैयारी न ऋतिक की वॉर 2, न सनी देओल की लाहौर 1947, बिना बड़े स्टार वाली ये पिक्चर जीत गई सबसे बड़ी जंग मंडप पर रसगुल्ला खाकर दुल्हन बोली- मैं हाथ धोकर आई… फिर पता चला ऐसा सच कि गुस्से में दूल्हे ने फेंका... पत्नी और ससुराल वालों ने किया परेशान, पति ने होटल के कमरे में लगाई फांसी… भाई को भेजी वीडियो पहलगाम के गुनहगारों पर पहला एक्शन, मिट्टी में मिलाया गया आदिल-आसिफ का घर
हिमाचल प्रदेश

कंगना रनौत मनोरंजन का साधन, डायलॉग बोलना उनकी आदत… मंत्री हर्षवर्धन चौहान का हमला

बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी से भाजपा सांसद कंगना रणौत बिजली बिल को लेकर लगातार सरकार पर निशाना साध रही हैं. हिमाचल में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने पलटवार किया है और कंगना को मनोरंजन का साधन करार दिया है. उन्होंने कहा कि लोग उन्हें गंभीरता से नहीं लेते हैं.

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि कंगना कलाकार हैं और राजनीतिक मंचों पर अभी भी कलाकार वाली भूमिका निभा रही हैं. वह एक राजनीतिक व्यक्तित्व नहीं है. उन्हें राजनीति सीखने की जरूरत है. अभी भो वो डायलॉग हो बोलती हैं.

कंगना रणौत का बिजली बिल एक लाख रुपए आने पर उन्होंने कहा कि उन्होंने 3 महीने से बिल नहीं चुकाया था. हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि सरकार को भेड़िए की संज्ञा देकर वह केवल सनसनी फैलाना चाहती हैं. हर्षवर्धन ने कंगना को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें एक सांसद के रूप में अपनी जिम्मेदारियां निभानी चाहिए और क्षेत्र के विकास के लिए काम करना चाहिए.

कंगना के आरोप से गरमाई सियासत

बता दें कि कंगना रनौत के बयान के बाद राज्य की सियासत गरमा गई थी. कंगना रनौत ने सरकार पर बिजली बिल को लेकर हमला बोला था. उसे लेकर मंत्रियों ने भी कंगना पर पलटवार शुरू कर दिया है. उसेक बाद कंगना के आरोप को लेकर हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड लिमिटेड ने भी सफाई दी थी. बोर्ड ने साफ कहा कि कंगना को बकाये बिल दिए गये हैं, जिनका भुगतान उन्होंने नहीं किया है.

कंगना के आरोप पर बिजली बोर्ड ने दी थी सफाई

भाजपा सांसद कंगना रनौत के बिजली बिल को लेकर लगाए गए आरोप के बाद हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड लिमिटेड ने सफाई दी थी. हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड लिमिटेड केप्रबंध निदेशक संदीप कुमार कहा था कि कंगना रनौत का बिजली बिल का बकाया है. यह राशि केवल एक महीने कृे बिल नहीं है, बल्कि बकाया राशि को मिलाकर है.

उन्होंने कहा किकंगना रनौत की ओर से नवंबर और दिसंबर के बिल का भुगतान जनवरी में किया गया था. उसके बाद जनवरी और फरवरी माह के बिल का भुगतान नहीं किया गया था.

Related Articles

Back to top button