ब्रेकिंग
जीवन में भूल से भी न करें ये 4 काम, बढ़ता है कर्ज का बोझ! मुकेश अंबानी की ‘चांदी’, Jio ने इस मामले में Airtel और Vi को पछाड़ा उचित रंगों के इस्तेमाल से सही कर सकते हैं अपने घर का वास्तु…जानें कौन से रंग लायेगें घर में पॉजीटिवि... भागे-भागे फिर रहे हाफिज सईद और मसूद अजहर, मौत से बचने के लिए बिल में घुसे चौसा से लेकर तोतापरी तक, जानिए भारत में मिलने वाले आमों के नाम की दिलचस्प कहानियां इतना मारा, इतना मारा कि बल्ला ही टूट गया, केएल राहुल कर रहे बड़े मैच की घनघोर तैयारी न ऋतिक की वॉर 2, न सनी देओल की लाहौर 1947, बिना बड़े स्टार वाली ये पिक्चर जीत गई सबसे बड़ी जंग मंडप पर रसगुल्ला खाकर दुल्हन बोली- मैं हाथ धोकर आई… फिर पता चला ऐसा सच कि गुस्से में दूल्हे ने फेंका... पत्नी और ससुराल वालों ने किया परेशान, पति ने होटल के कमरे में लगाई फांसी… भाई को भेजी वीडियो पहलगाम के गुनहगारों पर पहला एक्शन, मिट्टी में मिलाया गया आदिल-आसिफ का घर
व्यापार

कुबेर का खजाना हैं ये 5 सरकारी स्कीम्स, मिलता है टैक्स फ्री रिटर्न

निवेश करने के लिए मार्केट में कई सारी स्कीम्स मौजूद हैं, जिनमें आप पैसा डालते हैं और कुछ दिनों में आपको एक फिक्स रिटर्न मिलता है. हालांकि, इन निवेश की योजनाओं में रिस्क भी खूब रहता है. मार्केट में उठा-पटक का असर इन पर सीधे तौर पर पड़ता है. लेकिन सरकार की ओर से निवेश की कुछ ऐसी स्कीम्स भी चलाई जाती हैं, जिनमें निवेशकों को फिक्स रिटर्न मिलता है और रिस्क भी कम होता है. आइए उन्हीं में से पोस्ट ऑफिस की कुछ स्कीम्स के बारे में हम आपको बताते हैं.

पोस्ट ऑफिस स्कीम

सरकारी स्कीम में कुछ स्कीम्स हैं, जिनमें निवेश आप बैंकों के जरिए कर सकते हैं. लेकिन हम आपको पोस्ट ऑफिस की 3 ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें एक फिक्स ब्याज मिलता है, रिस्क कम होता है. मार्केट चाहे ऊपर जाए या फिर टूटकर लाल हो जाए. आपके पैसे पर कोई असर नहीं पड़ता है.

सुकन्या समृद्धि स्कीम

सुकन्या समृद्धि योजना एक बहुत ही फायदेमंद स्कीम है जो गवर्नमेंट ने स्पेशली बेटियों के फ्यूचर को सिक्योर करने के लिए बनाई है. इसमें आप अपनी बेटी के नाम पर साल में मिनिमम 250 रुपये से लेकर मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये तक इन्वेस्ट कर सकते हैं. इस स्कीम में अभी अराउंड 8.20% का इंटरेस्ट रेट मिलता है, जो इसे काफी अट्रैक्टिव बनाता है. इसके अलावा स्कीम सेक्शन 80C के अंडर टैक्स छूट का भी बेनिफिट मिलता है, जिससे इन्वेस्टर्स को टैक्स सेविंग का फायदा होता है.

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) स्कीम

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) एक सेफ और लॉन्ग-टर्म सेविंग स्कीम है जो गवर्नमेंट चलाती है. ये उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो रिस्क-फ्री इन्वेस्टमेंट चाहते हैं. इसमें आप साल में मिनिमम 500 रुपये से लेकर मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये तक इन्वेस्ट कर सकते हैं. PPF में अभी लगभग 7.10% का इंटरेस्ट रेट मिलता है. इसकी टोटल ड्यूरेशन 15 साल की होती है, और ये टैक्स सेविंग के साथ-साथ स्टेबल रिटर्न्स के लिए एक अवेसम ऑप्शन है. इसमें भी सेक्शन 80C के अंडर टैक्स छूट मिलती है.

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) स्कीम

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट पोस्ट ऑफिस की एक टॉप इन्वेस्टमेंट स्कीम है, जो सेफ और हाई रिटर्न्स के लिए फेमस है. इसमें आप मिनिमम 1,000 रुपये से इन्वेस्टमेंट स्टार्ट कर सकते हैं, और मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट की कोई लिमिट नहीं है. NSC में इन्वेस्टर्स को अराउंड 7.70% का इंटरेस्ट रेट मिलता है. ये स्कीम भी सेक्शन 80C के अंडर टैक्स छूट देती है, जिससे ये सेविंग और टैक्स बेनिफिट्स दोनों के लिए एक जबरदस्त चॉइस बन जाती है. ये उन लोगों के लिए बेस्ट है जो स्टेबल और रिस्क-फ्री इन्वेस्टमेंट ढूंढ रहे हैं.

Related Articles

Back to top button