ब्रेकिंग
साध्वी प्राची ने की पुरुष आयोग की मांग, बोलीं- महिलाओं में आ रहे पश्चिम के संस्कार रूह अफजा का तो मैंने नाम ही नहीं लिया, मतलब वो जिहाद कर रहे हैं… वृंदावन में बोले बाबा रामदेव ‘ताबूत में आखिरी कील ठोकनी होगी…’ हिंसा पीड़ितों से मिलने मालदा पहुंचे राज्यपाल सीवी आनंद बोस बीड में महिला वकील की पिटाई, ग्राम प्रधान ने लाठी-डंडों और पाइप से मारा; हो गई बेहोश राम मंदिर में जमीन के नीचे परिक्रमा, बनी 80 मीटर लंबी सुरंग; जानिए कैसे और क्यों है खास बिहार: ख्याली का पुलाव न पकाएं तेजस्वी यादव… महागठबंधन की बैठक पर जीतन राम मांझी ने कसा तंज अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता आज संभव जैन के साथ लेंगी फेरे, 20 अप्रैल को रिसेप्शन दिल्ली की गर्मी से परेशान हुआ तहव्वुर राणा, ये डिमांड कर रहा मुंबई हमले का मास्टरमाइंड बंगाल को दूसरा पाकिस्तान बनाने की साजिश… मुर्शिदाबाद हिंसा पर बोला अयोध्या का संत समाज लड़कियों को फंसाया, नशा कराया, गंदे Video बना विदेशों में बेचा… साहिल और गुलशन का कांड जान हिल जाएंग...
मनोरंजन

अब टीवी पर दिखेगी 1800 करोड़ कमाने वाली ‘पुष्पा 2’ की दहाड़, इस दिन घर बैठे देख पाएंगे फिल्म

अल्लू अर्जुन ने दिसंबर 2024 में रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा 2’ के जरिए कई बड़े रिकॉर्ड पर अपना कब्जा जमा लिया था. ‘दंगल’ के बाद हिंदी सिनेमा की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी ‘पुष्पा 2’ के नाम ही है. अब आप इस बड़ी फिल्म को घर बैठे टीवी पर देख पाएंगे.

‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी अहम रोल में हैं. इन सभी कलाकारों को लोगों ने फिल्म में काफी पसंद किया. अल्लू अर्जुन का फायर अंदाज, उनकी एक्टिंग और एक्शन ने लोगों का दिल जीत लिया. अब ये सब कुछ टीवी पर दिखने वाला है. चलिए जानते हैं कि कब और किस टीवी चैनल पर आप इस फिल्म का मजा ले पाएंगे.

चार भाषाओं में ‘पुष्पा 2’ का टीवी प्रीमियर

‘पुष्पा 2’ का टीवी पर 13 अप्रैल को तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में प्रीमियर होने वाला है. शाम 5:30 बजे आप इस फिल्म को तेलुगु भाषा में स्टार मां चैनल पर देख पाएंगे. मलयालम भाषा में एशियानेट चैनल पर शाम 6:30 बजे ये फिल्म दिखाई जाएगी. वहीं कन्नड़ भाषा में इस फिल्म का प्रीमियर 7 बजे कलर्स कन्नड़ पर होगा.

इन तीन भाषाओं के अलावा 14 अप्रैल को टीवी चैनल विजय पर ये फिल्म तमिल भाषा में दिखाई जाएगी. अगर आप हिंदी भाषा में इस फिल्म को देखने के इंतजार में तो आपको थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि हिंदी वर्जन की प्रीमियर डेट अभी अनाउंस नहीं हुई है.

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ की कमाई

लोगों का दिल जीतने के साथ-साथ ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर भी कोहराम मचाकर रख दिया. मेकर्स के अनुसार दुनियाभर में इस फिल्म ने 1871 करोड़ रुपये की कमाई की. ये फिल्म औटीटी प्लेटफॉर्म पर भी है. आप वहां भी इस फिल्म को देख पाएंगे. बहरहाल, ‘पुष्पा 2’ के बाद फैंस को इसके तीसरे पार्ट का भी इंतजार है, जो हमें आने वाले सालों में देखने को मिलेगा.

Related Articles

Back to top button