ब्रेकिंग
साध्वी प्राची ने की पुरुष आयोग की मांग, बोलीं- महिलाओं में आ रहे पश्चिम के संस्कार रूह अफजा का तो मैंने नाम ही नहीं लिया, मतलब वो जिहाद कर रहे हैं… वृंदावन में बोले बाबा रामदेव ‘ताबूत में आखिरी कील ठोकनी होगी…’ हिंसा पीड़ितों से मिलने मालदा पहुंचे राज्यपाल सीवी आनंद बोस बीड में महिला वकील की पिटाई, ग्राम प्रधान ने लाठी-डंडों और पाइप से मारा; हो गई बेहोश राम मंदिर में जमीन के नीचे परिक्रमा, बनी 80 मीटर लंबी सुरंग; जानिए कैसे और क्यों है खास बिहार: ख्याली का पुलाव न पकाएं तेजस्वी यादव… महागठबंधन की बैठक पर जीतन राम मांझी ने कसा तंज अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता आज संभव जैन के साथ लेंगी फेरे, 20 अप्रैल को रिसेप्शन दिल्ली की गर्मी से परेशान हुआ तहव्वुर राणा, ये डिमांड कर रहा मुंबई हमले का मास्टरमाइंड बंगाल को दूसरा पाकिस्तान बनाने की साजिश… मुर्शिदाबाद हिंसा पर बोला अयोध्या का संत समाज लड़कियों को फंसाया, नशा कराया, गंदे Video बना विदेशों में बेचा… साहिल और गुलशन का कांड जान हिल जाएंग...
व्यापार

सीधे 1100 रुपये बढ़ा सोने का दाम! 94000 पार कर रिकॉर्ड हाई पर पहुंची 10 ग्राम की कीमत

अगर आप भी अक्षय तृतीया में सोना खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपको झटका दे सकती है. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी और कमजोर हो रहे डॉलर के बीच बुधवार सुबह घरेलू वायदा बाजार में सोने का भाव 94,573 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए लाइफ टाइम हाई रिकॉर्ड पर पहुंच गई हैं. बुधवार, 16 अप्रैल को शुरुआती कारोबार में MCX पर सोने की कीमतें 1100 रुपए ज्यादा बढ़कर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गईं हैं.

1300 रुपए महंगा हुआ सोना

MCX पर सोने की कीमतों ने 94,573 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऐतिहासिक स्तर को छूने के बाद थोड़ी नरमी दिखाई. गुरुवार सुबह करीब 9:40 बजे यह 1.13% की तेजी के साथ 94,475 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, 11 बजे तक ये कीमतें 1300 रुपए तक महंगी हो गई हैं. बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने की कीमतों में जोरदार उछाल दर्ज हुआ. इसकी बड़ी वजह डॉलर की लगातार गिरती कीमत और वैश्विक आर्थिक विकास पर चल रहे ट्रेड वॉर के प्रभावों को लेकर निवेशकों की बढ़ती चिंता है.

कॉमेक्स पर भी सोना तेजी के साथ ऊंचाई पर पहुंच गया है. वहां यह 2% की बढ़त के साथ 3,294.60 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर कारोबार करता नजर आया. आर्थिक अस्थिरता और वैश्विक अनिश्चितता के माहौल में निवेशक सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे इसकी मांग और कीमत दोनों बढ़ रही हैं.

इसलिए भी बढ़ रही सोने की कीमत

भारत और अमेरिका दोनों जगह खुदरा महंगाई में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे ब्याज दरों में संभावित कटौती की उम्मीदें बनी हैं. इसका भी असर सोने की कीमतों पर पड़ा है. भारत में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित खुदरा महंगाई दर मार्च 2025 में घटकर 3.34% पर आ गई, जो अगस्त 2019 के बाद सबसे कम है. फरवरी 2025 में यह दर 3.61% थी, जबकि पिछले साल मार्च में 4.85% दर्ज की गई थी.

Related Articles

Back to top button