कोरोना का कहर- पूरे विश्व में लगभग 10,041 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या दो लाख 45 हजार

चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से शुरू हुए जानलेवा कोरोना वायरस की चपेट में आकर विश्व के 120 देशों में लगभग 10,041 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब डेढ़ लाख लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। दुनियाभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 245000 के करीब हो गई है। सबसे ज्यादा इटली में 3405 लोगों की हुई है. वहीं चीन में अबतक 3248 लोगों की जान इस वायरस की वजह से चली गई है। अन्य देशों की बात करें तो ईरान 1284, अमेरिका 214, स्पेन 831 लोगों की जान कोरोना वायरस ने ले ली है। दुनिया भर में इस वक्त 245,073 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।
अमेरिका भी कोरोना की चपेट में, 200 लोगों की मौत
अमेरिका में जानलेवा कोरोना वायरस (कोविड 19) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है और इस वायरस की चपेट में आने अब तक 200 लोगों की मौत हो गयी है जबकि दो अमेरिक सांसदों सहित 13,680 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार शुक्रवार 0030 बजे तक करीब 13,680 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और करीब 200 लोगों की अब तक मौत हो गयी है। इससे पहले गुरुवार को हॉपकिंस विश्वविद्यालय ने बताया था कि कोरोना वायरस से 154 लोगों की मौत हो गयी है जिसमें लगभग 78 लोगों की मौत वाशिंगटन में हुयी है। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस विश्व के 150 से अधिक देशों में फ़ैल चुका है और इस वायरस की चपेट में आने अबतक 9000 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है और 220,000 लोग संक्रमित हुए है जबकि 85000 लोग इस वायरस के संक्रमण से बाहर आ गए है। ज
फ्रांस में कोरोना वायरस से 24 घंटे में 108 लोगों की मौत : अधिकारी
कोरोना वायरस महामारी के कारण फ्रांस में पिछले 24 घंटे में 108 और लोगों की मौत हो गई जिससे देश में इस विषाणु से मरने वालों की संख्या 372 हो गई है। यह जानकारी बृहस्पतिवार को फ्रांस के एक शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने दी। जेरोम सोलोमन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हर चार दिनों में संक्रमण की संख्या दोगुनी हो रही है।” उन्होंने कहा कि फ्रांस में विषाणु काफी तेजी से फैल रहा है।
कोरोना वायरस के कारण चीन से ज्यादा मौत इटली में : एएफपी का आंकड़ा
कोरोना वायरस के कारण इटली में मरने वालों की संख्या चीन से अधिक हो गई है। बृहस्पतिवार को इटली में 427 और लोगों की मौत के साथ इस विषाणु से मरने वालों की कुल संख्या 3405 तक पहुंच गई है। यहां कोरोना वायरस का पहला मामला फरवरी में सामने आया था। चीन में पिछले वर्ष दिसम्बर में कोरोना वायरस के संक्रमण का पहला मामला सामने आने के बाद से आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक वहां 3245 लोगों की मौत हुई है।