ब्रेकिंग
छतरपुर में बस में रखा 10 लाख रुपए से भरा बैग लेकर गायब हुआ चोर, वीडियो वायरल पन्ना में भीषण सड़क हादसा, बाइकों की हुई जोरदार भिड़ंत, दो लोगों की मौत बुरहानपुर के माजिद हुसैन बने MP टॉपर, JEE मेन्स 2025 में हासिल किए 99.99 परसेंटाइल विधानसभा की कार्यवाही लाइव नहीं दिखाने को लेकर हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस भेजा ‘उर्वशी रौतेला के खिलाफ कार्रवाई हो…’ मंदिर वाले बयान पर बुरी फंसी एक्ट्रेस IPL 2025 के बीच प्रीति जिंटा के नाम पर फैलाया गया इतना बड़ा झूठ, सरेआम खुली पोल देश के पहले खरबपति हैं मुकेश अंबानी, कभी इतनी बढ़ गई थी दौलत कार्ड की तरह ऑनलाइन सेव कर पाएंगे UPI ID, फटाफट पेमेंट करने में होगी सुविधा आटा गूंथने के बाद क्यों बनाते हैं उंगलियों के निशान, क्या कहते हैं बुजुर्ग? पाकिस्तान की इस महिला जज ने तो असीम मुनीर को औकात पर ला दिया, पाक सेना को भी चेतावनी दी
दिल्ली/NCR

दिल्ली की गर्मी से परेशान हुआ तहव्वुर राणा, ये डिमांड कर रहा मुंबई हमले का मास्टरमाइंड

मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा एनआईए की कस्टडी में है. जांच एजेसी उससे रोजाना 8 से 10 घंटे पूछताछ कर रही है. जांच एजेंसी को उसकी 18 दिन की हिरासत मिली है. उसे सेंट्रलाइज्ड एसी बिल्डिंग में रखा गया है. सूत्रों का कहना है कि राणा दिल्ली की गर्मी से परेशान है. उसका कहना है कि अमेरिका की अपेक्षा यहां बहुत ज्यादा गर्मी है. इस परेशानी के साथ ही राणा ने अपने परिवार से बात करने की इच्छा जताई है. वो अपने छोटे भाई से बात करना चाहता है, जो कि कनाडा में रहता है.

मुंबई हमले में तहव्वुर राणा और पाकिस्तान के कनेक्शन पर गुरुवार को विदेश मंत्रालय की ओर से बड़ा बयान आया था. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा था, पाकिस्तान लाख कोशिशें कर ले लेकिन वैश्विक आतंकवाद के केंद्र के रूप में उसकी जो पहचान बनी है, वो बनी ही रहेगी. राणा का प्रत्यर्पण उसके लिए एक चेतावनी है कि उसे मुंबई हमलों के अन्य अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाना होगा.

अधिकारियों से करता है ऐसे सवाल

बता दें कि एनआईए की हिरासत मे पूछताछ के दौरान तहव्वुर राणा लगातार अधिकारियों से भारत की न्यायिक प्रक्रिया के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिशें कर रहा है. बीते दिनों उसने सरकारी वकील से मुलाकात के दौरान यूएपीए के तहत लगे आरोपों के बारे में जानकारी ली थी. राणा अपने खिलाफ लगे सेक्शन में कानून की धाराओं के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रहा है.

नियमों के मुताबिक राणा को मिलता है खाना

तहव्वुर राणा अधिकारियों से ये भी जानना चाह रहा है कि आगे की कानूनी प्रक्रिया किस तरीके से होगी और ट्रायल कब तक चलेगा. राणा ज्यादातर ये जानने की कोशिश कर रहा है कि उसके खिलाफ आगे की कानूनी प्रक्रिया क्या होगी. जांच एजेंसी राणा को नमाज पढ़ने का वक्त देती है. नियमों के मुताबिक उसको खाना देती है.

Related Articles

Back to top button