ब्रेकिंग
फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाकर लिया सरकारी लाभ, CM धामी का सख्त एक्शन, 2 एफआईआर दर्ज इंग्लैंड को बचा लेगी बारिश या टीम इंडिया रचेगी इतिहास? जानें बर्मिंघम के मौसम का मिजाज इंडिया जान चुका है… कपिल शर्मा के शो में युजवेंद्र चहल ने RJ महवश संग कंफर्म किया रिश्ता! देवशयनी एकादशी के दिन जरूर पढ़ें यह व्रत कथा, हर इच्छा हो जाएगी पूरी! WhatsApp से मेट्रो टिकट बुक करने का क्या है स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस अब सेब की कीमत तय करेंगे अंतरराष्ट्रीय रिश्ते! कश्मीरी और हिमाचली सेब होंगे महंगे अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ का कहर, 51 की गई जान, कई गायब, क्या ट्रंप के एक फैसले से बढ़ी आफत? उम्र बढ़ने के साथ चेहरे की स्किन हो रही है ढीली, इन टिप्स से दिखेंगी यंग UP के 29 जिलों में बारिश का अलर्ट, दिल्ली-बिहार सहित इन राज्यों में भी बरसेंगे बदरा, पहाड़ों का क्या... फार्म हाउस में चली रही थी पूल पार्टी, स्वीमिंग पूल में कूदा, 10 सेकंड बाद पानी के ऊपर आई युवक की लाश...
महाराष्ट्र

FIR दर्ज-अत्याधुनिक हथियारों से लैस पुलिस तैनात… धमकी के बाद बढ़ाई गई जीशान सिद्दीकी की सुरक्षा

महाराष्ट्र के पूर्व विधायक और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी मिली है. उन्हें ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है. शिकायत के बाद बांद्रा पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली. मामले में आगे की जांच की जा रही है. साथ ही उनके घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.

जीशान सिद्दीकी ने धमकी को लेकर दावा किया कि धमकी भरे ई-मेल में कहा गया है कि अगर उन्होंने D-कंपनी का सदस्य होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति को 10 करोड़ रुपये नहीं दिए तो उनके पिता बाबा सिद्दीकी की तरह उसकी भी हत्या कर दी जाएगी.

जीशान के घर के बाहर कड़ी की गई सुरक्षा

महाराष्ट्र के दिग्गज नेताओं में गिने जाने वाले बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से उनके बेटे जीशान की सुरक्षा बढ़ाई गई थी, लेकिन अब नई धमकी के बाद उनकी सुरक्षा और पुख्ता कर दी गई. बांद्रा वेस्ट स्थित जीशान के घर के बाहर अत्याधुनिक हथियारों से लैश पुलिस बल तैनात किया गया है. बांद्रा वेस्ट टर्नर रोड के बिल्डिंग के बाहर एसआरपीएफ के कुल 10 पुलिस वाले और इमारत के अंदर स्पेशल आर्म्स के साथ 8 कमांडो प्लस 6 पुलिस वाले तैनात किए गए हैं. 2 शिफ्ट में ये पुलिस सुरक्षा होगा. इसके अलावा 2 पुलिस वैन भी जीशान के कोनवाय में लगाई गई है.

पुलिस के एक अधिकारी ने का कहना है कि धमकी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जान से मारने की धमकी और जबरन वसूली की मांग के मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही जीशान सिद्दीकी का बयान भी दर्ज कराया जाएगा.

10 करोड़ रुपये भी मांगने का आरोप

पूर्व विधायक जीशान सिद्दीकी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, “पिछले 3 दिनों से मुझे कई ई-मेल भेजे गए हैं, जिसमें लिखा है कि अगर आप 10 करोड़ रुपये नहीं देंगे तो बाबा सिद्दीकी की तरह आपकी भी हत्या करा दी जाएगी. ई-मेल भेजने वाले ने खुद को D-कंपनी का सदस्य होने का दावा किया और पुलिस से संपर्क न करने की चेतावनी भी दी.”

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता जीशान ने बताया, “उसे धमकी भरे मेल निजी ई-मेल अकाउंट पर भेजे गए थे. उन्होंने बताया कि ई-मेल भेजने वाले की ओर से यह दावा किया गया है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का हाथ नहीं है, बल्कि ‘D-कंपनी’ है.” ‘D-कंपनी’ दाऊद इब्राहिम के मुंबई में संगठित अपराध सिंडिकेट को दिया गया एक नाम है. दाऊद अभी पाकिस्तान में रह रहा है.

जीशान सिद्दीकी ने कहा, “लगातार धमकी भले ई-मेल के आने से मैं तंग आ गया और फिर मैंने बांद्रा पुलिस से इस बारे में संपर्क किया.” इस बारे में पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम जीशान का बयान दर्ज करने के लिए उनके बांद्रा स्थित आवास पर गई हुई है.

Related Articles

Back to top button