ब्रेकिंग
लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के नाम से वायरल हो रहा वीडियो फर्जी, कपल ने कहा- ‘हम अभी जिंदा हैं’ पहलगाम आतंकी हमला: मान ली होती बहन की ये बात तो… आतंकियों की गोली से बच जाते आदिल, पर्टयक को बचाने म... डर के बीच पाकिस्तान ने लोड किए हथियार, भारत के एक्शन के बाद रात में क्या-क्या किया? पहलगाम हमले के बाद देश में रोष, दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन में मन रहा ‘जश्न’ मंगाया केक सर्जिकल स्ट्राइक से भी बड़ा अटैक क्यों है सिंधु का जल रोकना…पाकिस्तान के इस बड़े नेता ने बताई पूरी ब... दुकान, स्कूल या होटल… UP में कुछ भी बनवाने से पहले जान लें नया नियम, वरना चल जाएगा बुलडोजर! ‘सजा सबको भुगतनी पड़ेगी’, आतंकी हमले में कश्मीरी ड्राइवर ने बचाई टूरिस्ट की जान, बताया आगे क्या होगा... पहलगाम: मिट्टी में मिलाने का वक्त आ गया है..आतंकियों को PM मोदी की चेतावनी एक कुर्सी के चक्कर में पहलगाम पर हमला, पाकिस्तान के पत्रकार ने ही बता दिया मास्टरमाइंड का नाम जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद
उत्तरप्रदेश

ड्रम में कर दूंगा पैक…. पत्नी के प्रेमी ने पति को दी जान से मारने की धमकी

यूपी के मेरठ में महिला ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर दी थी. फिर लाश के टुकड़े करके उन्हें एक प्लास्टिक ड्रम में सीमेंट के साथ भर दिया था.इस मामले के बाद से ही पतियों को उनकी हत्या करके ड्रम में पैक कर देने की धमकी मिलने वाली खबरें आ रही हैं. ऐसी ही एक धमकी यूपी के फिरोजाबाद में दी गई है. फिरोजाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र के मोहल्ला कर्बला में एक अजय नाम के व्यक्ति को उसकी पत्नी के प्रेमी ने हत्या करके ड्रम में पैक करने की धमकी दी.

जानकारी के अनुसार, अजय पेंटर का काम करता है. अजय की पत्नी काजल का उसके ही पचहान वाले एक युवक कमल से प्रेम प्रसंग चलने लगा. कमल दिल्ली के थाना सुल्तानपुरी का रहने वाला है. 19 मार्च को कमल अजय की पत्नी को अपने साथ लेकर चला गया. अजय ने अपनी पत्नी से फोन पर बात करने की कोशिश की, लेकिन कई बार फोन करने के बाद भी उसकी अपनी पत्नी से बात नहीं हुई.

थाने में नहीं हुई कोई सुनवाई

हालांकि एक बार फोन उठा. फोन पर उसकी पत्नी के प्रेमी कमल ने उसको धमकी दी कि अगर उसने अपनी पत्नी को तलाशने की कोशिश की तो वो उसकी हत्या करके उसे ड्रम में पैक कर देगा. इसके बाद अजय ने दिल्ली जाकर सुल्तानपुरी थाने में भी शिकायत करने की कोशिश की, लेकिन वहां पर भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. आखिर में हारकर दिल्ली से फिरोजाबाद आ गया और थाना दक्षिण पुलिस के पास गया, लेकिन वहां पर भी पुलिस ने पीड़ित अजय की कोई बात नहीं सुनी.

पति ने पुलिस पर लगाया ये आरोप

अजय का आरोप है कि पुलिस का कहना था कि ऐसे मामले तो आते रहते हैं. फिलहाल अजय अपने एक-तीन और एक चार साल के दो बच्चों के साथ आज भी अपनी पत्नी के इंतजार में बैठा है. मजबूरन उसे अब मीडिया का सहारा लेना पड़ा है कि मीडिया में खबर चलने के बाद शायद पुलिस कार्रवाई करें और उसकी पत्नी वापस आ जाए.

Related Articles

Back to top button