मध्यप्रदेश
चोरों के आगे बेबस नजर आ रही पुलिस, 8 दिनों में 2 बार मंदिर को बनाया निशाना

लुधियाना: चोरों के आगे थाना हैबोवाल की पुलिस बेबस नजर आ रही है, वहीं अगर लॉ एंड आर्डर की बात करें तो अब शहर में मंदिर भी असुरक्षित है। ऐसा ही एक मामला थाना हैबोवाल का सामने आया है, जहां मंदिर में 8 दिनों में 2 बार चोर आए और नकदी व गोलक ले गए और बेबस पुलिस कुछ न कर सकी।
जानकारी देते हुए दविंदर कुमार निवासी जोगिंदर नगर ने बताया कि वह राजन एस्टेट स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर का सेवादार है। गत 20 अप्रैल की रात को पहली बार मंदिर में चोर घुसे और 80 हजार की नकदी ले गए, जिसकी पुलिस को शिकायत दी लेकिन न तो पुलिस चोर पकड़ पाई और न ही कोई मामला दर्ज किया। इसी बात का चोरों ने फायदा उठाया और 8 दिन बाद गत 28 अप्रैल को फिर से मंदिर का गेट तोड़कर दाखिल हो गए और गोलक चुराकर ले गए।