ब्रेकिंग
बांके बिहारी का 'खजाना' खुलेगा! धनतेरस पर 54 साल बाद तहखाने का द्वार खुला, गोस्वामी समाज के हंगामे स... बिहार चुनाव का रण! पहले चरण में रिकॉर्डतोड़ ढाई हजार नामांकन, आखिरी 48 घंटों में उम्मीदवारों की लगी ... संसद के करीब बड़ा हादसा! सांसद फ्लैट में लगी भीषण आग, धुआं देख मची अफरा-तफरी, 6 दमकल गाड़ियां मौके प... धनतेरस से पहले पटाखा बाजार में भीड़, बच्चों के लिए नए वरायटी के क्रेकर्स नक्सलगढ़ के बच्चों की दीपावली, श्रवण बाधित बच्चों को सिखाया प्रकाश पर्व का महत्व अल्ट्रासाउंड के दौरान डॉक्टर पर अश्लीलता का आरोप, गर्भवती महिला ने दर्ज करवाई FIR बेमेतरा में छठी संस्कार की पार्टी बनी आफत, 31 लोग बीमार, एक महिला की हालत गंभीर लव मैरिज के बाद खूनी खेल, दुल्हन के भाई की हत्या, प्रेमी पर लगा आरोप नक्सलियों में आत्मसमर्पण की होड़, उदंती एरिया कमेटी ने लेटर जारी कर दिए संकेत, गरियाबंद SP ने बताया ... अपराध के बढ़ते ग्राफ से बलौदा बाजार के लोग नाराज, कोतवाली थाना के खटियापाटी में फिर चाकूबाजी की घटना
उत्तरप्रदेश

दूल्हे का दाढ़ी देख बोली- कटवाओ इसे… नहीं माना तो देवर के साथ भाग गई दुल्हनिया

उत्तर प्रदेश के मेरठ से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां के पति की दाढ़ी पसंद नहीं आने पर पत्नी देवर के साथ फरार हो गई. बदनामी की डर से मौलाना पति ने पहले तो खुद और रिश्तेदारों की मदद से पत्नी व भाई की तलाश की, लेकिन उनका पता नहीं चल सका. थक-हारकर मौलाना पति ने पुलिस को तहरीर देकर पत्नी और भाई की बरामदगी की गुहार लगाई.

मामाला लिसाड़ी गेट के उज्जवल गार्डन का है. यहां के एक मौलाना का निकाह सात महीने पहले इंचौली की युवती के साथ हुआ. शादी के बाद दुल्हन को मौलाना पति की दाढ़ी पसंद नहीं आई. वह लगातार पति पर दाढ़ी काटने का दबाव बनाने लगी. उसका कहना था कि निकाह परिजनों ने दबाव बनाकर की है. अगर साथ रहना है तो दाढ़ी कटवानी पड़ेगी.

पत्नी की जिद्द पर मौलाना ने दाढ़ी काटने से इनकार कर दिया. इसके साथ ही पत्नी के परिजनों को मामले से अवगत कराया. इसी बीच मौलाना की पत्नी का प्रेम-प्रसंग अपने देवर से हो गया. एक दिन वह काम से घर से बाहर गया था. तभी मौके का फायदा उठाकर दो माह पहले दोनों फरार हो गए. मौलाना ने पत्नी और भाई की गुमशुदगी दर्ज कराई. जांच के दौरान पता चला है कि महिला लुधियाना में है.

आजाद खयालात की है पत्नी

मौलाना पति ने बतायसा कि पत्नी शुरू से आजाद खयालात की है. उसे मेरी दाढ़ी पसंद नहीं है. वह बार-बार दाढ़ी काटने का दबाव बनाती थी. इसी बीच वह मेरे छोटे भाई के साथ फरार हो गई. पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति ने शिकायत पत्र दिया है. बताया कि उसकी पत्नी अपने देवर के साथ घर से भाग गई है. दोनों की गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है. महिला की लोकेशन लुधियाना में मिली है. उनकी बरामदगी के लिए टीम को लगाया है.

Related Articles

Back to top button