ब्रेकिंग
अनुराग जैन पर मोहन सरकार का भरोसा, एक साल और बढ़ा कार्यकाल डॉग बाइटिंग के लिए बदनाम रतलाम में गई फिर एक जान, कुत्ते के काटने के 28 दिन बाद युवक की मौत MP में दहेज का काला सच, 18 महीने में 719 हत्याएं, हर दिन एक महिला की मौत डुमना एयरपोर्ट से फ्लाइट संचालित करने RFP जारी, 3 बिंदुओं पर जवाब पेश करे सरकार: हाईकोर्ट अब भोपाल की ट्रेनों में मिलेंगी दूध जैसी सफेद ‘तकिया-चादरें’, मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री से यात्रियों को सा... जबलपुर में ट्रेन में किन्नर बनकर ठगी, RPF ने किया भंडाफोड़ भोपाल-छिंदवाड़ा-इंदौर सहित 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी फिट रहने के लिए सारा तेंदुलकर करती हैं पिलेट्स, जानें इसे करने के जबरदस्त फायदे महाराष्ट्र: शिवसेना के विधायक अमोल खताल पर हुआ हमला, हाथ मिलाने के बहाने किया अटैक कर्नाटक-केरल सीमा पर हुआ भयानक सड़क हादसा, बस के ब्रेक हुए फेल, 6 की हुई मौत
पंजाब

फिर खुला अटारी बॉर्डर, पाक नागरिक शाम तक करते रहे इंतजार और फिर…

पहलगाम आतंकी हमले का बाद एक बार फिर अटारी बॉर्डर के गेट को खोलने की खबर सामने आई है। ताजा मिली जानकारी के अनुसार भारत की तरफ से एक बार फिर अटारी बॉर्डर के गेट खोले गए और बॉर्डर पर फंसे नागरिकों को वापस भेजा गया।  आपको बता दें कि गत दिन (वीरवार) को अटारी बॉर्डर का गेट खोला गया जिसके चलते कई पाकिस्तानी नागरिक वापस जाने के लिए बॉर्डर पर पहुंचे लेकिन पाकिस्तान द्वारा गेट नहीं खोले गए और पाकिस्तानी नागरिक वहीं बॉर्डर पर ही फंस गए। बताया जा रहा है कि, कल पूरा दिन पाकिस्तान का गेट खुलने का इंतजार करते रहे लेकिन शाम 5 बजे तक गेट नहीं खोला गया। आपको बता दें कि लोग जम्मू कश्मीर सहित कई राज्यों से अटारी बॉर्डर पर पहुंचे थे।

वहीं बॉर्डर पर भारत की तरफ से सभी कागजी कार्रवाई पूरी कर ली लेकिन पाकिस्तान ने अपने ही नागरिकों के लिए गेट नहीं खोला। आपको ये भी बता दें कि जम्मू कश्मीरके पहलगाम आतंकी हमले के बाद अचानक तनावपूर्ण हुए माहौल के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को वापस जाने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल थी। इस दौरान 1008 पाकिस्तानी नागरिक वापस लौटे और 1575 भारतीय वापस आए हैं। लेकिन गत दिन 1 मई को पाकिस्तान ने गेट नहीं खोला जिस दौरान नागरिक फंस गए।

इस संबंधी पाकिस्तान विदेश मंत्रालय का बयान भी सामने आया है। मंत्रालय का कहना है कि, अचानक वीजी रद्द होने के कारण कई मरीज इलाज बीच में छोड़ कर वापस लौटे, कई परिवार बिछड़ गए हैं। वापस लौटने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल थी, लेकिन उसके बाद भी कई नागरिक बॉर्डर पर फंस गए। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय का कहना है कि अगर भारत अनुमति देता है हम अपने नागरिकों को वापस  लेने के लिए तैयार हैं।

Related Articles

Back to top button