ब्रेकिंग
हिंदी-मराठी विवाद पर बोले शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, बताया क्यों और कैसे शांत हुआ मामला? चुनाव आयोग को इतनी शक्तियां देना ठीक नहीं… वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर जेपीसी की बैठक में बोले विपक्षी... बिल जमा न हुआ हो तो भी 2 घंटे से ज्यादा अस्पताल में नहीं रख सकते शव, इस राज्य सरकार का अस्पतालों को ... कन्हैया लाल हत्याकांड: बेटे का दर्द कहा- फिल्म उदयपुर फाइल्स पर रोक लगाने की जल्दबाजी, लेकिन अपराधिय... जस्टिस वर्मा के खिलाफ लाया जाएगा महाभियोग, सरकार ने मांगा विपक्ष का साथ मिजोरम: राज्यपाल ने चकमा स्वायत्त जिला परिषद को किया भंग, कब हुआ था इसका गठन? पहले आपातकाल पर घेरा, फिर खुद को बताया केरल का लोकप्रिय सीएम उम्मीदवार, कांग्रेस में खलबली मचा रहे श... सोशल मीडिया की वजह से रिश्तों में खटास, दिल्ली-मुंबई और पटना जैसे शहरों के रिलेशनशिप सर्वे में सामने... 13 जुलाई को लेकर जम्मू-कश्मीर में क्यों छिड़ गई है सियासी जंग? जान बचाने के लिए डॉक्टरों ने मरीज का धो डाला फेफड़ा, कैसे हो गया था जाम? फ्री में हुआ इलाज
उत्तरप्रदेश

मेरठ: इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान के समर्थन में लिखी ऐसी बात… जैद पहुंच गया हवालात

मेरठ के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान ज़ैद नाम के युवक के रूप में हुई है, जो थाना कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है और सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित एक मयूर नाम के सैलून में काम करता है. इस पूरे मामले की शुरुआत तब हुई जब स्थानीय सभासद को इंस्टाग्राम पर एक ऐसी पोस्ट की जानकारी मिली जिसमें पाकिस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान सही है… जैसे भड़काऊ नारे और पाकिस्तान के पक्ष में टिप्पणियां की गई थीं.

सभासद का कहना है कि यह पोस्ट ज़ैद नाम के युवक द्वारा इंस्टाग्राम पर की गई थी. आरोपी के पाकिस्तान समर्थित कमेंट्स के बाद उस पोस्ट पर पाकिस्तान से भी कई समर्थन में प्रतिक्रियाएं आईं. स्थानीय हिंदू समुदाय में इस पोस्ट को लेकर गहरी नाराज़गी देखी गई. सभासद ने कुछ स्थानीय लोगों के साथ मिलकर थाना सिविल लाइंस पहुंचकर आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दी. आरोपी ज़ैद जिस दुकान में कार्यरत था, उसके मालिक का नाम शाहरुख सलमानी बताया गया है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया. सीओ सिविल लाइंस अभिषेक तिवारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि युवक के सोशल मीडिया अकाउंट से की गई आपत्तिजनक पोस्ट की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में हुई भारत की कार्रवाई के बाद से लगातार सोशल मीडिया अकाउंट्स की मॉनिटरिंग की जा रही है, जहां भ्रामक और भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली गई हैं.पुलिस और शासन द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और आम नागरिकों से अपील की जा रही है कि वे केवल आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी को ही आगे साझा करें. अनावश्यक अफवाहें और आपत्तिजनक सामग्री से दूरी बनाए रखें. इस मामले में पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और जांच जारी है.

Related Articles

Back to top button