ब्रेकिंग
सद्गुरु के साथ विशेष सत्संग… ईशा योग केंद्र में आज शाम 7 बजे से गुरु पूर्णिमा का भव्य उत्सव जम्मू-कश्मीर: पुंछ में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी तादाद में हथियार बरामद पूरे विश्व को भारत ही दे सकता है ज्ञान और शिक्षा… गुरु पूर्णिमा पर बोले स्वामी राम देव गाजीपुर के महाहर धाम का त्रेतायुग से नाता, यहां विराजमान 13 मुखी शिवलिंग; सावन में कांवड़िया चढ़ाते ... जनता ने चाहा तो मैदान में फिर उतरूंगा… महुआ मेडिकल कॉलेज विजिट के दौरान बोले तेज प्रताप यादव हिंदी हमारी मां, मराठी हमारी मौसी… नए नारे के साथ मुंबई में उतरी BJP पटना में फिर मर्डर, इस बार बालू कारोबारी को बदमाशों ने मारी गोली; बाग में टहलते समय किया शूट नीले ड्रम का ‘शुद्धीकरण’, कांवड़िया बोला- मुस्कान ने बदनाम कर दिया था, गंगा जल से होगा शुद्ध दिल्ली के जय हिंद कॉलोनी की घटना पर बिफरीं ममता, लगाया बंगालियों के साथ भेदभाव करने का आरोप गुरु पूर्णिमा के दिन ‘गुरु’ की हत्या, छात्र ने प्रिंसिपल को चाकू से गोदा; किस बात से था नाराज?
लाइफ स्टाइल

दोमुंहे बालों की समस्या से हैं परेशान, घर पर ही इन तरीकों से पाएं छुटाकारा

गर्मियों का मौसम आते ही त्वचा से लेकर बालों की देखभाल की चिंता सताने लगती है. धूप, धूल और उमस भरे इस मौसम में बाल काफी खराब हो जाते हैं. वहीं सिर्फ मौसम ही नहीं बल्कि खराब खान-पान से भी बालों की समस्याएं शुरू होती हैं, जिसमें दोमुंहे बाल होना एक आम बात सी हो गई है. दोमुंह बालों की वजह से बालों की ग्रोथ पर भी काफी असर पड़ता है. साथ ही हेयर फॉल की समस्या भी देखने को मिलती है.

इसलिए ही सलाह दी जाती है कि हर महीने बालों को ट्रीम करवाना चाहिए. लेकिन आप बिना बालों को ट्रीम करवाए भी दोमुंहे बालों से छुटाकारा पा सकती हैं. इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही घरेलू नुस्खे बताएंगे. जिनकी मदद से आप घर बैठे ही अपने बालों को हेल्दी, शाइनी और बाउंसी बना सकती हैं. तो चलिए जानते हैं ऐसे ही 5 असरदार और आसान होम रेमेडीज.

दोमुंहे बाल को ठीक करने के 5 घरेलू नुस्खे

1. नारियल तेल की मालिश

नारियल तेल बालों को गहराई से पोषण देता है और दोमुंहे बालों को कम करने में मदद करता है. हल्का गर्म नारियल तेल लेकर स्कैल्प और बालों की लंबाई में लगाएं. रातभर के लिए छोड़ दें और सुबह माइल्ड शैम्पू से धो लें. हफ्ते में 2-3 बार इसका इस्तेमाल करने से आप दोमुंहे बालों से छुटकारा पा सकती हैं.

2. अंडे का हेयर मास्क

अंडा प्रोटीन से भरपूर होता है जो बालों को मजबूत बनाता है और दोमुंहे बालों से बचाता है. 1 अंडा, 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच जैतून तेल मिलाएं. इस पेस्ट को बालों में लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें. हफ्ते में एक बार करने से ही आपको रिजल्ट मिल जाएगा.

3. मेथी और दही का पैक

मेथी बालों को मजबूत बनाती है और दही बालों को मॉइश्चर देती है. इसका मास्क बनाकर लगाने से आप दोमुंहे की परेशानी से निजात पा सकती हैं. इसके लिए 2 चम्मच मेथी रातभर पानी में भिगो दें. अगली सुबह पीसकर उसमें 2 चम्मच दही मिलाएं. बालों में लगाकर 30-40 मिनट रखें, फिर धो लें. इसे हफ्ते में 1-2 बार लगाएं.

4. एवोकाडो हेयर मास्क

एवोकाडो में विटामिन्स और फैटी एसिड होते हैं जो बालों को पोषण देते हैं. ये बालों को शाइनी और सॉफ्ट बनाने के लिए काफी असरदार है. इसे इस्तेमाल करने के लिए आप आधा पका हुआ एवोकाडो मसलकर उसमें 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच नारियल तेल मिलाएं. इसे बालों में लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें.

5. एलोवेरा जेल ट्रीटमेंट

एलोवेरा बालों को हाइड्रेट करता है और दोमुंहे बालों को रिपेयर करने में मदद करता है. ये भी बालों को हेल्दी बनाने का एक असरदार तरीका है. इसके लिए ताजा एलोवेरा जेल निकालकर बालों के सिरों पर लगाएं. 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धो लें. इसे आप वीक में 2 बार इस्तेमाल कर सकती हैं.

Related Articles

Back to top button