भारत के इस गांव तक पहुंचे थे पाकिस्तानी टैंक, पहले के मुकाबले वीभत्स हुआ फायरिंग का तरीका… आरएस पुरा के लोगों ने बताया

पाकिस्तान की ओर से कठुआ से लेकर पुंछ राजौरी सभी इलाकों में रूक रूक कर फायरिंग हो रही है. बार्डर इलाके में प्रशासन की ओर से सभी लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने की सलाह दी गयी है. इन सबके बीच गांव के बुजुर्गों का कहना है कि पहले की फायरिंग और अब के फायरिंग का स्वरूप पूरी तरह बदल गया है.
जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर से 15 किलोमीटर दूर सुचेतगढ़ बार्डर पर टीवी9 भारतवर्ष की जब टीम पहुंची तब वहां के बुजुर्गों ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से फायरिंग कोई नयी बात नहीं है. गांव के बुजुर्ग अमरिंदर सिंह ने कहा कि ऐसा नहीं है कि पहले फायरिंग नहीं होती थी. उन्होंने कहा कि फायरिंग तो हर जमाने में होती रही है, लेकिन अब उसका स्वरूप पहले से अधिक वीभत्स हो गया है. उन्होंने कहा कि पहले छोटी फायरिंग होती थी, जिसकी रेंज महज कुछ दूरी की थी. आज-कल दो तीन किलोमीटर की फायरिंग आम बात है. इतने से भी नहीं बनता तो मोर्टार और शेलिंग कर देते हैं, जिसकी जद में आम गांव वाले आ जाते हैं.