ब्रेकिंग
सद्गुरु के साथ विशेष सत्संग… ईशा योग केंद्र में आज शाम 7 बजे से गुरु पूर्णिमा का भव्य उत्सव जम्मू-कश्मीर: पुंछ में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी तादाद में हथियार बरामद पूरे विश्व को भारत ही दे सकता है ज्ञान और शिक्षा… गुरु पूर्णिमा पर बोले स्वामी राम देव गाजीपुर के महाहर धाम का त्रेतायुग से नाता, यहां विराजमान 13 मुखी शिवलिंग; सावन में कांवड़िया चढ़ाते ... जनता ने चाहा तो मैदान में फिर उतरूंगा… महुआ मेडिकल कॉलेज विजिट के दौरान बोले तेज प्रताप यादव हिंदी हमारी मां, मराठी हमारी मौसी… नए नारे के साथ मुंबई में उतरी BJP पटना में फिर मर्डर, इस बार बालू कारोबारी को बदमाशों ने मारी गोली; बाग में टहलते समय किया शूट नीले ड्रम का ‘शुद्धीकरण’, कांवड़िया बोला- मुस्कान ने बदनाम कर दिया था, गंगा जल से होगा शुद्ध दिल्ली के जय हिंद कॉलोनी की घटना पर बिफरीं ममता, लगाया बंगालियों के साथ भेदभाव करने का आरोप गुरु पूर्णिमा के दिन ‘गुरु’ की हत्या, छात्र ने प्रिंसिपल को चाकू से गोदा; किस बात से था नाराज?
बिहार

दुल्हन के घर पहुंचते ही होने वाले जेठ ने फोड़ा गुब्बारा, मचा ऐसा बवाल, दूल्हे को भी होना पड़ा रफूचक्कर

बज रही थी शहनाई. ढोल नगाड़ों के साथ दूल्हे राजा बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचे. साथ में खूब सारे बाराती भी थे. बारातियों का धूमधाम से स्वागत किया गया. लेकिन द्वार पूजा के दौरान दूल्हा शादी के घर में लगे गुब्बारों को फोड़ने लगा. दुल्हन के भाई ने उसे ऐसा करने के लिए टोका. मगर वो नहीं माना और गुब्बारे फोड़ता रहा. दुल्हन के परिवार का पारा चढ़ गया. बहसबाजी के बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई.

मामला इतना बिगड़ा कि दूल्हे समेत सभी बाराती वहां से चले गए. उधर, दुल्हन अपने दूल्हे का इंतजार करती रही. जब उसे पता चला कि दूल्हा तो वापस चला गया है वो सदमे में आ गई. दुल्हन पक्ष ने बाद में दूल्हे से वापस आने के लिए कहा. मिन्नतें कीं. लेकिन वो वापस न आया. उसने बस यही कहा- अभी मैं कुछ नहीं कर सकता. मामला शांत होने के बाद मैं शादी करने का सोचूंगा.

इस मारपीट में दूल्हे के पिता सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मामला बिहार के गया स्थित फतेहपुर थाना क्षेत्र के धनछू मंझला गांव का है. बताया जा रहा है कि सलैयाकला पंचायत के गुरीसर्वे दमकापर गांव से चंद्रिका यादव के बेटे का गुरपा थाना क्षेत्र की नौडीहा झुरांग पंचायत के धनछू मंझला गांव में विजय यादव के यहां बारात आई थी। गांव में जब बारात पहुंची तो लड़की पक्ष के लोगों ने बारातियों को अच्छे से नाश्ता-पानी कराया. इसके बाद खुशी-खुशी डीजे पर झूमते-नाचते बारात दुल्हन के दरवाजे पर पहुंची.

गुब्बारे फोड़ने पर मचा बवाल, हुई पिटाई

द्वार पूजा के बाद जब जयमाला होने लगी तो दूल्हा पक्ष के लोग वहां सजाए गए गुब्बारे फोड़ने लगे, इसमें दूल्हे का भाई भी शामिल था. इस पर दुल्हन का मौसेरा भाई भड़क गया. उसने दूल्हे के भाई को थप्पड़ जड़ दिया. देखते ही देखते शादी का माहौल खूनी जंग में तब्दील हो गया. दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे के पिता और चाचा की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.

जयमाला से पहले ही दूल्हा हुआ फरार

बवाल बढ़ने के बाद जब मारपीट होने लगी तो बारात वाले बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे. इसके बाद सभी बारातियों के साथ दूल्हे का परिवार वहां भाग निकला और सभी गांव लौट गए. इस घटना से क्षुब्ध दूल्हा भी दुल्हन पक्ष से किसी तरह बचते हुए वहां फरार हो गया. लकड़ी वाले दूल्हे को इधर-उधर ढूंढते रह गए, लेकिन वह वहां नहीं मिला और शादी रुक गई. हालांकि, दुल्हन पक्ष वाले शादी के प्रयास में लगे रहे. मगर लड़के के परिवार वाले इस घटना से काफी आक्रोशित हैं और वे मानने को तैयार नहीं हैं. दूल्हा का कहना है कि अभी वह भी कुछ नहीं कह सकता है. मामला शांत होने के बाद ही कुछ सोचेगा.

Related Articles

Back to top button