ब्रेकिंग
तकनीकी खामी, बड़ी लापरवाही या साइबर अटैक? आखिर कैसे क्रैश हुआ प्लेन? आज तेज हवाओं के साथ होगी बारिश! भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, IMD ने दी जानकारी 15 जून को कैंची धाम में लगेगा खास भोग, श्रद्धालुओं को बांटे जाएंगे मालपुए ‘गुलशन कुमार’ मर्डर का खुलासा, वर्चस्व की जंग में गैंगस्टर की हत्या; 5 आरोपी अरेस्ट BJ मेडिकल कॉलेज के 4 छात्रों की मौत, एक अभी भी लापता; रेस्क्यू टीम कर रही तलाश मछली पालन में बिहार बना आत्मनिर्भर, 20 साल में कैसे बढ़ा 3 गुना उत्पादन? स्ट्रिक्ट ट्रैफिक प्लान, सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम… कैंची धाम के स्थापना दिवस पर ये होंगे अरेंजमेंट्... अयोध्या में ऊंची इमारत के निर्माण पर बना नया कानून, मनमानी करने पर जमींदोज होंगे घर इन खाताधारकों को Bank से आ सकते हैं Notice, जल्दी से पढ़ लें ये खबर 4.5 किलो Heroin व Drug Money सहित 2 Smugglers गिरफ्तार, Pakistan से जुड़े तार
दिल्ली/NCR

आंधी-बारिश… दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट, UP-बिहार में लू, जानें 8 राज्यों का मौसम

देश के अलग-अलग इलाकों में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. राजधानी दिल्ली में शनिवार को तेज हवाएं चलीं और हल्की बारिश देखने को मिली, जिसके बाद दिल्ली वालों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. हालांकि रविवार को फिर से दिल्ली में तेज धूप खिली. अब मौसम विभाग की ओर से दिल्ली में आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है और अगले 5 दिन दिल्ली में आंशिक रूप से बादल भी छाए रहेंगे.

इसके अलावा आज, 12 मई को जम्मू-कश्मीर, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर-पूर्व राजस्थान में गरज के साथ हल्की बारिश होने और बिजली कड़कने के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है. 12 से 15 मई के दौरान मध्य महाराष्ट्र में बिजली कड़कने और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में भी अगले 24 घंटे तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है.

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

12 से 15 मई तक छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड में भी तेज हवाएं चल सकती हैं. इस दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में बिजली कड़कने के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है. 13 से 15 मई को आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना में तेज हवा चलने की संभावना है. 15 मई को कर्नाटक में तेज बारिश होने का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है.

अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में बिजली कड़कने के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है, जो बढ़कर 50 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. अगले चार दिन अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में और 12 से 14 मई के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश होगी, जबकि 13-14 मई को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में बहुत भारी बारिश होगी.

मेघायल में ओले गिरने की संभावना

13 मई को मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होगी. इसके साथ ही यहां ओले गिरने की भी संभावना है. अगले 7 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत और गुजरात राज्य में अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. इस दौरान मध्य भारत में भी अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है.

12 से 15 मई के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की संभावना है. इस दौरान पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों में और 13 और 14 तारीख को झारखंड में, 13 से 15 मई के दौरान ओडिशा में और 15 से 17 मई के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लू चल सकती है. 12 मई को झारखंड, तमिलनाडु, पुडुचेरी, ओडिशा, त्रिपुरा में गर्म मौसम रहने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button