ब्रेकिंग
उपभोक्ता मामलों में रिफंड पर ब्याज भी मुआवजा जैसा- कन्ज्यूमर कमीशन ने क्यों कहा ऐसा यूपी में बिजली के निजीकरण पर बढ़ता जा रहा विवाद, जेल भरो आंदोलन की चेतावनी, विरोध में किसानों से लेक... उपचुनाव रिजल्ट : 5 विधानसभा सीटों पर मतों की गिनती जारी, लुधियाना वेस्ट में AAP की लीड बरकरार; विसाव... गेस्ट हाउस से लेकर गेम पार्लर तक… दिल्ली में अब आसान होगा बिजनेस करना, लिया गया ये बड़ा फैसला मौत के साए से लौटे… ईरान से भारतीयों का लौटना जारी, वापसी पर बयां कर रहे दर्द यूपी में शिक्षकों के 50 हजार से अधिक पदों पर होंगी भर्तियां, तैयार हो रहा है ड्राफ्ट, जानें नोटिफिके... बस 4 दिन और… दिल्ली में आने वाला है मानसून, UP-महाराष्ट्र सहित 15 राज्यों में झमाझम बारिश, पहाड़ों क... पासवर्ड हुआ चोरी तो Google का ये टूल करेगा अलर्ट, 90% लोगों को नहीं मालूम है ये फीचर बारिश में भी त्वचा रहेगी हेल्दी और फ्रेश, रोजाना ये 5 काम जरूर करें ईरान-इजराइल वॉर से महंगे हो जाएंगे गैस सिलेंडर! आपकी जेब पर पड़ेगा असर
देश

पाकिस्तानी सेना के दावे को लोगों ने सर्कस कहा, इंटरनेशनल मीडिया में हुई किरकिरी

भारत और पाकिस्तान के बीच हफ्ते भर चले मिसाइल, ड्रोन हमलों और गोलीबारी के बाद अब संघर्षविराम है. इस बीच दोनों देशों ने एक दूसरे को पहुंचाए गए नुकसान की जानकारी दी है. पर दिलचस्प बात ये है कि पाकिस्तानी सेना की तरफ से किए गए प्रेस कांफ्रेंस का खूब मजाब उड़ाया जा रहा है. एक ओर भारतीय सेना ने 100 आतंकियों को मारने, आतंकी ठिकानों को तबाह करने, पाकिस्तानी सेना के एयरबेस और 40 के करीब पाकिस्तानी जवानों के मारने की बात कही.

भारतीय सेना के प्रेस कांफ्रेंस के बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा कि उनको सेना का ये प्रेस कांफ्रेंस काफी जचा. अनुष्का सोहम बथवाल नाम की एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि शिव तांडव स्त्रोत से की गई शुरूआत अपने आप में एक कड़ा संदेश था. वहीं, पाकिस्तान के प्रेस कांफ्रेंस को भारतीय सेना के प्रेस कांफ्रेंस की नकल माना गया. जहां बड़े-बड़े दावे तो थे पर उसका साक्ष्य थोड़ा भी नहीं था. पाकिस्तानी सेना ने भारत के सैन्य अड्डों को नुकसान पहुंचाने की बात की पर दिलचस्प बात ये थी कि भारतीय सेना ने साक्ष्यों के साथ दिखलाया कि वह ये सही-सलामत रहा.

पाकिस्तानी सेना का प्रेस कांफ्रेंस ‘सर्कस’

पाकिस्तानी सेना की तरफ से सिरसा से दिल्ली तक को निशाना बनाए जाने पर लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब मजे लिए. लोगों ने कहा कि पाक की सेना ने भारतीय सेना की नकल कर दावे तो बड़े-बड़े किए लेकिन उनके पास वीडियो, फुटेज या फिर फोटो उसके प्रमाण में नहीं था, जिससे वे ये साबित कर सके कि उनके दावे सही हैं. लोगों ने पाकिस्तानी सेना के प्रेस कांफ्रेंस को सर्कस कहा. मेरू नाम की एक सोशल मीडिया यूजर ने दावा किया कि पाकिस्तानी सेना सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो और क्लिप्स का इस्तेमाल अपने दावे के लिए कर रही है जो अपने आप में हास्यास्पद है.

अंतर्राष्ट्रीय मीडिया ने भी उठाए कई सवाल

भारतीय सेना ने जेएफ 16 को नुकसान पहुंचाने का सबूत दिया. लोगों ने यह भी सवाल किया कि पाकिस्तानी लोग अपनी सेना के प्रेस कांफ्रेंस को क्यों नहीं साझा कर रहे हैं. क्योंकि वे भी जानते हैं कि ये स्कूली बच्चों की तरह झूठ से भरा हुआ था. इस पर स्काई न्यूज और दूसरे अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों ने भी पाकिस्तानी सेना पर सवाल उठाने वाले रिपोर्ट्स बनाए हैं. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच आज डीजीएमओ स्तर की बातचीत होनी है. इस बातचीत से संघर्षविराम के आगे की स्थिति तय होगी. भारतीय सेना अब भी ऑपरेशन के लिए तैयार बताई जा रही है.

Related Articles

Back to top button