ब्रेकिंग
जम्मू कश्मीर: आतंक के पीड़ितों को नौकरी देगी सरकार, हेल्प के लिए जारी होगा टोल फ्री नंबर कपल ने ऑटो में फांसी लगा दी जान, गर्लफ्रेंड की हो गई थी सगाई; फिर साथ मरने का किया फैसला हिमाचल में मौसम हुआ खतरनाक, मंडी में बादल फटने से 4 की मौत, 16 लोग लापता; बह गईं सड़कें और घर साइबर ठगों ने विधायक जी को भी नहीं छोड़ा, फॉर्च्यूनर दिखाकर ठग लिए 1.27 लाख पक्की सड़क, Wi-Fi, CCTV और एंबुलेंस! बिहार का ऐसा गांव… जिसे लोगों ने बना दिया स्मार्ट; कतर, इंग्लैं... दिल्ली में सरकार नहीं, फुलेरा की पंचायत चल रही है… AAP के सौरभ भारद्वाज का BJP पर बड़ा हमला कांवड़ यात्रा के लिए फाइनल हो गया रूट, ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान भी जारी, कब से होगा लागू? बागेश्वर धाम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कैसा मनाया जाएगा बर्थडे… सेलिब्रेशन की तैयारी जोरों पर शरीर पर चोट के निशान, चलती ट्रेन में मिली बेहोश… ललितपुर से 23 जून को लापता हुई थी, एमपी के शाजापुर ... बिहार: पासपोर्ट पाना आसान, अपने इलाके में मोबाइल वैन कैम्प से कैसे लें लाभ?
देश

कोलकाता: बीजेपी नेता दिलीप घोष के सौतेले बेटे की मौत, घर में मिला शव

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के नेता दिलीप घोष की पत्नी रिंकू मजूमदार के बेटे श्रींजय दासगुप्ता (27) की मौत हो गई है. इस अप्राकृतिक मौत से हड़कंप मच गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, आज सुबह सात बजे न्यूटाउन स्थित उनके आवास से वो अचेत अवस्था में मिले. इसके बाद उन्हें पहले न्यूटाउन के एक निजी अस्पताल ले जाया गया. वहां से उन्हें बिधाननगर उपजिला अस्पताल भेज दिया गया.

डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस बात को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है कि उनकी मृत्यु क्यों हुई और घटना के पीछे क्या कारण था. शव को पोस्टमार्टम के लिए आरजीकर अस्पताल भेजा जा रहा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, उनका शव उस कमरे में बिस्तर पर पड़ा मिला जहां वह रहते थे. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के पीछे की वजह पता लग पाएगी और रहस्य से पर्दा उठ सकेगा.

पत्नी की पहली शादी से था पैदा हुआ था श्रींजय

मृतक श्रींजय मजूमदार भाजपा नेता दिलीप घोष की पत्नी रिंकू मजूमदार की पहली शादी से हुआ बेटा था. उसका शव मंगलवार को न्यू टाउन इलाके के एक फ्लैट में रहस्यमय परिस्थितियों में मिला.पुलिस अधिकारी ने कहा, “मृत्यु का कारण पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम के बाद ही इसका पता चलेगा. हम मामले की जांच कर रहे हैं.”फिलहाल पुलिस को न तो रिंकू मजूमदार की ओर से और न ही मृतक के परिवार के किसी सदस्य की ओर से कोई औपचारिक शिकायत मिली है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासे की उम्मीद

पुलिस के मुताबिक श्रींजय का शव कमरे में बिस्तर पर मिला है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में साफ तौर पर कुछ भी कहा जा सकता है. उधर, स्थानीय लोगों के मुताबिक सोमवार को यहां एक पार्टी चल रही थी. आशंका है कि इस घटना का संबंध इस पार्टी से भी हो सकता है. चूंकि अभी तक माता-पिता की ओर से कोई बात नहीं कही गई है, ऐसे में भ्रम की स्थिति बनी हुई है.

Related Articles

Back to top button