ब्रेकिंग
यूपी में बिजली के निजीकरण पर बढ़ता जा रहा विवाद, जेल भरो आंदोलन की चेतावनी, विरोध में किसानों से लेक... उपचुनाव रिजल्ट : 5 विधानसभा सीटों पर मतों की गिनती जारी, लुधियाना वेस्ट में AAP की लीड बरकरार; विसाव... गेस्ट हाउस से लेकर गेम पार्लर तक… दिल्ली में अब आसान होगा बिजनेस करना, लिया गया ये बड़ा फैसला मौत के साए से लौटे… ईरान से भारतीयों का लौटना जारी, वापसी पर बयां कर रहे दर्द यूपी में शिक्षकों के 50 हजार से अधिक पदों पर होंगी भर्तियां, तैयार हो रहा है ड्राफ्ट, जानें नोटिफिके... बस 4 दिन और… दिल्ली में आने वाला है मानसून, UP-महाराष्ट्र सहित 15 राज्यों में झमाझम बारिश, पहाड़ों क... पासवर्ड हुआ चोरी तो Google का ये टूल करेगा अलर्ट, 90% लोगों को नहीं मालूम है ये फीचर बारिश में भी त्वचा रहेगी हेल्दी और फ्रेश, रोजाना ये 5 काम जरूर करें ईरान-इजराइल वॉर से महंगे हो जाएंगे गैस सिलेंडर! आपकी जेब पर पड़ेगा असर टीम इंडिया को हुआ 190 रन का नुकसान, लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ ना करते ये गलती, ना होता ऐसा
दिल्ली/NCR

हवाओं की गति में ही छिपा है वो ‘राज’, दिल्ली में धुंध से ऐसे मिलेगी राहत,क्या बोला IMD?

उत्तर-पश्चिम भारत में उत्तर-दक्षिण में उच्च दबाव की वजह से 14 मई की रात से 15 मई की सुबह तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान में 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से धूल भरी हवाएं चलीं. इन तेज हवाओं के प्रभाव में धूल पश्चिमी राजस्थान से उत्तरी राजस्थान, दक्षिणी पंजाब और दक्षिणी हरियाणा होते हुए दिल्ली एनसीआर तक पहुंच गई, जिससे दृश्यता में कमी आई और इस दौरान बीच-बीच में आईजीआई एयरपोर्ट में सबसे कम दृश्यता 1200 मीटर दर्ज की गई. हालांकि आईएमडी ने कहा कि हवाओं की गति बढ़ने से दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर -पश्चिमी राज्यों में धुंध छटेगी.

आईएमडी ने जयपुर को लेकर कहा कि 14 मई को राजस्थान में धूल भरी आंधी की भविष्यवाणी की थी. आज सुबह से दृश्यता में सुधार हुआ और आज 11 बजकर 30 मिनट पर बजे 4000 मीटर हो गई. 15 मई को दिल्ली में शाम और रात के समय 15-25 से 35 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने के साथ गरज के साथ बारिश होने का भी पूर्वानुमान जताया है.

आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

आईएमडी ने पूर्वानुमान के अनुसार धूल भरी आंधी की निम्न श्रेणियों के लिए चेतावनी जारी की है. यदि हवा की गति 40 किमी प्रति घंटे तक है और विजिबिलिटी 1,000 मीटर से कम लेकिन 500 मीटर से अधिक होगी तो येलो अलर्ट माना जाएगा. यदि हवा की गति 41-61 किमी प्रति घंटे के बीच है और विजिबिलिटी 200 और 500 मीटर के बीच है ऑरेंज अलर्ट माना जाएगा. यदि सतही हवा की गति 62-87 किमी प्रति घंटे के बीच है और विजिबिलिटी 50-200 मीटर के बीच रहेंगी तो इसे रेड अलर्ट कहा जाएगा.

दिल्ली में छाई रहेगी धुंध

पश्चिम राजस्थान से धूल उड़कर दिल्ली तक पहुंच गई है. दिल्ली एनसीआर, उत्तरी राजस्थान, दक्षिणी पंजाब और दक्षिणी हरियाणा में विजिबिलिटी में कमी आई, जिससे 14-15 मई के दौरान दिल्ली में बीच-बीच में सबसे कम विजिबिलिटी 1200 मीटर रही, जिसे सामान्य स्थिति माना गया.

Related Articles

Back to top button