ब्रेकिंग
उपचुनाव रिजल्ट : 5 विधानसभा सीटों पर मतों की गिनती जारी, लुधियाना वेस्ट में AAP की लीड बरकरार; विसाव... गेस्ट हाउस से लेकर गेम पार्लर तक… दिल्ली में अब आसान होगा बिजनेस करना, लिया गया ये बड़ा फैसला मौत के साए से लौटे… ईरान से भारतीयों का लौटना जारी, वापसी पर बयां कर रहे दर्द यूपी में शिक्षकों के 50 हजार से अधिक पदों पर होंगी भर्तियां, तैयार हो रहा है ड्राफ्ट, जानें नोटिफिके... बस 4 दिन और… दिल्ली में आने वाला है मानसून, UP-महाराष्ट्र सहित 15 राज्यों में झमाझम बारिश, पहाड़ों क... पासवर्ड हुआ चोरी तो Google का ये टूल करेगा अलर्ट, 90% लोगों को नहीं मालूम है ये फीचर बारिश में भी त्वचा रहेगी हेल्दी और फ्रेश, रोजाना ये 5 काम जरूर करें ईरान-इजराइल वॉर से महंगे हो जाएंगे गैस सिलेंडर! आपकी जेब पर पड़ेगा असर टीम इंडिया को हुआ 190 रन का नुकसान, लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ ना करते ये गलती, ना होता ऐसा ईरान पर हमले में अमेरिका ने किया भारतीय एयरस्पेस का इस्तेमाल? सामने आया सच
देश

बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉन बारला TMC में हुए शामिल

पश्चिम बंगाल में 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका लगा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉन बारला गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए. जॉन बारला गुरुवार को तृणमूल के राज्य सचिव सुब्रत बख्शी और मंत्री अरूप विश्वास की मौजूदगी में आधिकारिक तौर पर तृणमूल में शामिल हो गए. जॉन बारला के बगल में बैठे सुब्रत बख्शी ने कहा कि बारला राज्य भाजपा से निराश हैं. सुब्रत बख्शी ने कहा कि वह ममता के काम से खुश हैं और उन्होंने तृणमूल में शामिल होने की इच्छा जताई थी. तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने उनके आवेदन को मंजूरी दे दी है.

जॉन बारला प्रदेश भाजपा के आला नेताओं में से एक थे. वह भाजपा के टिकट पर 2019 का लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बने थे. जॉन बारला केंद्र में अल्पसंख्यक विकास राज्य मंत्री भी थे.

हालांकि, 2024 में स्थिति बदल गई. पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने मनोज टिग्गा को उनके निर्वाचन क्षेत्र अलीपुरद्वार से टिकट दिया और मनोज टिग्गा ने जीत भी हासिल की. इसके बाद से पार्टी बदलने की अटकलें तेज हो गई थी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि उन्हें भाजपा क्यों छोड़नी पड़ी? बारला का दावा है कि मंत्री के रूप में काम करते समय उन्हें कई बाधाओं का सामना करना पड़ा.

भाजपा छोड़ने की जॉन बारला ने बताई ये वजह

बारला ने कहा, “मैं 160 करोड़ रुपये का अस्पताल बनाना चाहता था. अस्पताल रेलवे की जमीन पर बन रहा था. मैंने 100 प्रतिशत धन जुटाया था, लेकिन विपक्षी नेता ने इसे रोक दिया. मैं लोगों के लिए काम करना चाहता था. लेकिन शुभेंदु अधिकारी ने इसे रोक दिया. अगर हम इसे इस तरह रोकेंगे, तो पार्टी में कौन काम करेगा?”

जॉन बारला ने चाय बागान के लिए उपलब्ध कराई गई भूमि के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया. उनका दावा है कि असम में डबल इंजन सरकार के बावजूद चाय बागानों में कोई विकास नहीं हुआ है. जॉन बारला ने कहा, “इस बार मूलनिवासियों के अधिकार भी छीन लिए जाएंगे.” उन्होंने कहा, दीदी सभी को अपने साथ लेकर चल रही हैं. मैं चाय बागान श्रमिकों के सामने आने वाली कठिनाइयों के बारे में बाद में बात करूंगा.”

लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से थे नाराज

कुछ महीने पहले जॉन बारला को उत्तर बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेते देखा गया था और अब वह आधिकारिक तौर पर टीएमसी शामिल हो गए हैं. सुब्रत बख्शी ने कहा कि उनके शामिल होने से चाय बागानों में संगठन और मजबूत होगा. उन्होंने कहा कि बारला राज्य स्तर और चाय बागानों दोनों पर काम करेंगे.

जब भाजपा विधायक शंकर घोष से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “वह लंबे समय से प्रयास कर रहे थे. पार्टी ने उन्हें कई मौके दिए, लेकिन वह खुद ही बता सकते हैं कि उन्होंने पार्टी क्यों बदली?”

Related Articles

Back to top button