ब्रेकिंग
जम्मू कश्मीर: आतंक के पीड़ितों को नौकरी देगी सरकार, हेल्प के लिए जारी होगा टोल फ्री नंबर कपल ने ऑटो में फांसी लगा दी जान, गर्लफ्रेंड की हो गई थी सगाई; फिर साथ मरने का किया फैसला हिमाचल में मौसम हुआ खतरनाक, मंडी में बादल फटने से 4 की मौत, 16 लोग लापता; बह गईं सड़कें और घर साइबर ठगों ने विधायक जी को भी नहीं छोड़ा, फॉर्च्यूनर दिखाकर ठग लिए 1.27 लाख पक्की सड़क, Wi-Fi, CCTV और एंबुलेंस! बिहार का ऐसा गांव… जिसे लोगों ने बना दिया स्मार्ट; कतर, इंग्लैं... दिल्ली में सरकार नहीं, फुलेरा की पंचायत चल रही है… AAP के सौरभ भारद्वाज का BJP पर बड़ा हमला कांवड़ यात्रा के लिए फाइनल हो गया रूट, ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान भी जारी, कब से होगा लागू? बागेश्वर धाम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कैसा मनाया जाएगा बर्थडे… सेलिब्रेशन की तैयारी जोरों पर शरीर पर चोट के निशान, चलती ट्रेन में मिली बेहोश… ललितपुर से 23 जून को लापता हुई थी, एमपी के शाजापुर ... बिहार: पासपोर्ट पाना आसान, अपने इलाके में मोबाइल वैन कैम्प से कैसे लें लाभ?
देश

सिर पर मारा डंडा, कांच से काटी हाथ की नसें और फिर रेत दिया पत्नी का गला, क्यों हैवान बना पति?

तेलंगाना के हैदराबाद शहर से एक महिला की दर्दनाक हत्या का घटना सामने आई है. इस हत्या का घटना को किसी और ने नहीं बल्कि महिला के पति ने ही अंजाम दिया है, जो कि अपनी पत्नी पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का शक करता था. आरोपी पति ने पहले पत्नी से सिर पर डंडे से वार किया और फिर कांच के टुकड़े से उसके हाथ की नसें काट दी. इससे भी जब उसे संतुष्टि नहीं मिली तो उसने पत्नी का गला चाकू से रेत दिया था.

हैदराबाद के गोलकोंडा में रहने वाले जाकिर अहमद (31) की दो पत्नियां हैं. उनकी दूसरी पत्नी नाजिया बेगम (30) के तीन बच्चे हैं. हालांकि, जाकिर को उस पर शक था कि उसका कहीं एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है. इसी के चलते उसने 15 दिनों पहले अपना घर भी दूसरी जगह शिफ्ट कर लिया था. इसके बावजूद भी पति का अपनी पत्नी पर शक बढ़ता ही जा रहा था. उसने पत्नी पर नजर रखना शुरू कर दिया था. साथ ही पति ने पत्नी के घर बाहर जाने पर उसका पीछा भी करता था.

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के शक में पत्नी की हत्या

इस बीच 13 मई की रात 11 बजे जाकिर घर आया और अपनी पत्नी पर किसी अन्य व्यक्ति के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया. इस दौरान बच्चे दुसरे कमरे में सो रहे थे. एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर दोनों के बीच बहस बाजी शुरू हो गई. इसी बीच देखते ही देखते शाकिर ने अपनी पत्नी के सिर पर डंडे से वार दिया दिया, जिससे वह गंभीर से रूप से घायल हो गई. बावजूद इसके पति का गुस्सा शांत नहीं हुआ.

पहले काटी नसें और फिर रेता गला

उसने खिड़की का शीशा तोड़ दिया और शीशे के टुकड़े से पत्नी के दाहिने हाथ की नसें काट दीं और फिर बेरहमी से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. पत्नी की मौत की पुष्टि होने के बाद वह मौके से फरार हो गया. थोड़ी देर जब बच्चे अपने कमरे से बाहर आए तो उन्होंने देखा कि मां घर में खून से लथपथ हालत में पड़ी हुई है. इसके बाद बच्चों ने फोन कर अपने दादा को घटना की जानकारी दी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

Related Articles

Back to top button