ब्रेकिंग
तकनीकी खामी, बड़ी लापरवाही या साइबर अटैक? आखिर कैसे क्रैश हुआ प्लेन? आज तेज हवाओं के साथ होगी बारिश! भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, IMD ने दी जानकारी 15 जून को कैंची धाम में लगेगा खास भोग, श्रद्धालुओं को बांटे जाएंगे मालपुए ‘गुलशन कुमार’ मर्डर का खुलासा, वर्चस्व की जंग में गैंगस्टर की हत्या; 5 आरोपी अरेस्ट BJ मेडिकल कॉलेज के 4 छात्रों की मौत, एक अभी भी लापता; रेस्क्यू टीम कर रही तलाश मछली पालन में बिहार बना आत्मनिर्भर, 20 साल में कैसे बढ़ा 3 गुना उत्पादन? स्ट्रिक्ट ट्रैफिक प्लान, सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम… कैंची धाम के स्थापना दिवस पर ये होंगे अरेंजमेंट्... अयोध्या में ऊंची इमारत के निर्माण पर बना नया कानून, मनमानी करने पर जमींदोज होंगे घर इन खाताधारकों को Bank से आ सकते हैं Notice, जल्दी से पढ़ लें ये खबर 4.5 किलो Heroin व Drug Money सहित 2 Smugglers गिरफ्तार, Pakistan से जुड़े तार
मनोरंजन

70 की उम्र में कमल हासन का एक्शन, मणिरत्नम की फिल्म ‘ठग लाइफ’ का ट्रेलर रिलीज

सुपरस्टार कमल हासन लंबे समय से एक फिल्म को लेकर चर्चा में चल रहे हैं. फिल्म का नाम है ‘ठग लाइफ’. उनके फैंस को बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार है. अब जल्द ही इस फिल्म से पर्दा उठने वाला है, क्योंकि इस पिक्चर को रिलीज होने में ज्यादा समय नहीं है. हालांकि, फैंस की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ाने के लिए मेकर्स ने इस पिक्चर का ट्रेलर जारी कर दिया है.

मेकर्स ने 17 मई को ठग ‘लाइफ’ का ट्रेलर जारी किया है. ये एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है और जॉनर के हिसाब से कमल हासन से इसमें एक्शन करते नजर आ रहे हैं. उनकी उम्र 70 साल है. वहीं वो अपने एक्शन भरे अंदाज से अपनी उम्र को भी मात देते दिख रहे हैं.

यहां देखें ‘ठग लाइफ’ का ट्रेलर

ट्रेलर को देखकर पता लगता है कि कमल हासन इसमें एक गैंगस्टर के रोल में दिखने वाले हैं. एक छोटा बच्चा उनकी जान बचाता है. उसके बाद वो उस बच्चे को अपने साथ रख लेते हैं. ट्रेलर से कहानी को लेकर ज्यादा हिंट तो नहीं मिल रहा है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि कमल हासन के किरदार का टकराव उनके बेटे के साथ ही होगा.

दिग्गज डायरेक्टर मणिरत्नम ने इस फिल्म की कहानी लिखी है और उन्होंने ही इस फिल्म का डायरेक्शन भी किया है. ट्रेलर देखकर ऐसा लग रहा है कि मणिरत्नम का डायरेक्शन और कमल हासन का एक्शन कमाल करने वाला है. महेश मांजरेकर भी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. ट्रेलर में उनकी भी छोटी सी झलक दिखाई गई है.

कब रिलीज होगी कमल हासन की ‘ठग लाइफ’?

राज कमल फिल्म्स इंटरनेशन और मद्रास टॉकीज के बैनर तले बनी इस फिल्म में म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है. अली फजल, तृषा कृष्णन समेत कई बड़े चेहरे इस पिक्चर का हिस्सा हैं. ये फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Related Articles

Back to top button