विदेश
अमेरिका कम आबादी, ज्यादा स्मार्टफोन यूजर्स स्मार्टफोन यूजर्स के मामले में अमेरिका तीसरे स्थान पर है. यहां 30 करोड़ (300 मिलियन) से ज्यादा लोग स्मार्टफोन चला रहे हैं. अमेरिका की आबादी भारत और चीन से कम है, लेकिन वहां टेक्नोलॉजी तक पहुंच बहुत आसान है. लगभग हर व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है और वे इसका इस्तेमाल काम, ईमेल, ऑनलाइन शॉपिंग और एंटरटेनमेंट के लिए करते हैं. भारत और अमेरिका के बीच 40 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स का अंतर है. हालांकि अमेरिका की आबादी भारत से काफी कम है. चीन, भारत और फिर अमेरिका के बाद इंडोनेशिया, ब्राजील, रूस और जापान जैसे देश भी स्मार्टफोन यूजर्स के मामले में आगे हैं. लेकिन चीन और भारत से टक्कर करना मुश्किल होगा.

देश की मशहूर अंडरवियर कंपनी जॉकी के निवेशकों के लिए खुशखबरी है. जॉकी ब्रांड की अंडरवियर बनाने वाली कंपनी पेज इंजस्ट्रीज ने अपने शेयर होल्डर्स को 200 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देने का ऐलान किया है, जिसके लिए पेज इंडस्ट्रीज ने अपने डिविडेंड के लिए 21 मई 2025 को रिकॉर्ड डेट के तौर पर चुना है और कहा है कि डिविडेंड की पेमेंट 13 जून 2025 से पहले कर दिया जाएगा.
पेज इंजस्ट्रीज ने अपने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है, जिसमें कंपनी का परफॉर्मेंस बेहतर रहा है. इसी के चलते कंपनी की ओर से निवेशकों को प्रति शेयर 200 रुपये का लाभांश दोने का ऐलान किया है. पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने फाइनेंशियल ईयर 2025 में इससे पहले तीन बार डिविडेंड का ऐलान कर चुकी है जो कि 300 रुपये, 250 रुपये और 150 रुपये के हिसाब से थे.