ब्रेकिंग
तकनीकी खामी, बड़ी लापरवाही या साइबर अटैक? आखिर कैसे क्रैश हुआ प्लेन? आज तेज हवाओं के साथ होगी बारिश! भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, IMD ने दी जानकारी 15 जून को कैंची धाम में लगेगा खास भोग, श्रद्धालुओं को बांटे जाएंगे मालपुए ‘गुलशन कुमार’ मर्डर का खुलासा, वर्चस्व की जंग में गैंगस्टर की हत्या; 5 आरोपी अरेस्ट BJ मेडिकल कॉलेज के 4 छात्रों की मौत, एक अभी भी लापता; रेस्क्यू टीम कर रही तलाश मछली पालन में बिहार बना आत्मनिर्भर, 20 साल में कैसे बढ़ा 3 गुना उत्पादन? स्ट्रिक्ट ट्रैफिक प्लान, सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम… कैंची धाम के स्थापना दिवस पर ये होंगे अरेंजमेंट्... अयोध्या में ऊंची इमारत के निर्माण पर बना नया कानून, मनमानी करने पर जमींदोज होंगे घर इन खाताधारकों को Bank से आ सकते हैं Notice, जल्दी से पढ़ लें ये खबर 4.5 किलो Heroin व Drug Money सहित 2 Smugglers गिरफ्तार, Pakistan से जुड़े तार
टेक्नोलॉजी

इस मामले में अमेरिका से आगे है भारत, 40 करोड़ का है अंतर

आज के समय में स्मार्टफोन हर इंसान की जरूरत बन गया है. फिर चाहे पढ़ाई हो, काम हो, एंटरटेनमेट के लिए सब चीज के लिए फोन जरूरी है. जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ रही है, वैसे-वैसे स्मार्टफोन का इस्तेमाल भी तेजी से बढ़ रहा है. आइए जानते हैं कि दुनिया में कौन-कौन से देश स्मार्टफोन इस्तेमाल करने में सबसे आगे हैं.

चीन है सबसे आगे

चीन वो देश है जहां दुनिया के सबसे ज्यादा स्मार्टफोन यूजर्स हैं. चीन की जनसंख्या बहुत ज्यादा है और लोग टेक्नोलॉजी को भी तेजी से अपना रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में 100 करोड़ (1 बिलियन) से ज्यादा लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं. गांवों से लेकर शहरों तक, हर जगह मोबाइल फोन आम हो गया है.

भारत है अमेरिका से आगे

भारत इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. भारत में करीब 70 करोड़ (700 मिलियन) लोग स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं. इसका कारण है सस्ता इंटरनेट, कम कीमत में स्मार्टफोन और हर जगह नेटवर्क की पहुंच. खासकर यंगस्टर्स में स्मार्टफोन का चलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है. सोशल मीडिया, ऑनलाइन क्लासेस और डिजिटल पेमेंट्स ने इसे और भी पॉपुलर बना दिया है. भारत की आबादी अमेरिका से ज्यादा है तो यहां स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या भी ज्यादा है.भारत में टेक्नोलॉजी का डेवलपमेंट तेजी से हो रहा है. ऐसे में संभावना है कि स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या में भी तेजी आ सकती है.

अमेरिका कम आबादी, ज्यादा स्मार्टफोन यूजर्स

स्मार्टफोन यूजर्स के मामले में अमेरिका तीसरे स्थान पर है. यहां 30 करोड़ (300 मिलियन) से ज्यादा लोग स्मार्टफोन चला रहे हैं. अमेरिका की आबादी भारत और चीन से कम है, लेकिन वहां टेक्नोलॉजी तक पहुंच बहुत आसान है. लगभग हर व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है और वे इसका इस्तेमाल काम, ईमेल, ऑनलाइन शॉपिंग और एंटरटेनमेंट के लिए करते हैं.

भारत और अमेरिका के बीच 40 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स का अंतर है. हालांकि अमेरिका की आबादी भारत से काफी कम है.

चीन, भारत और फिर अमेरिका के बाद इंडोनेशिया, ब्राजील, रूस और जापान जैसे देश भी स्मार्टफोन यूजर्स के मामले में आगे हैं. लेकिन चीन और भारत से टक्कर करना मुश्किल होगा.

Related Articles

Back to top button