ब्रेकिंग
सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं... 6 बार विधायक-रबड़ी कैबिनेट में मंत्री भी रहे… कौन हैं कांग्रेस के अशोक राम, जो JDU में हो रहे शामिल मेरे नसीब में मेरी बेटी नहीं… पुरी में जलाई गई लड़की की मौत पर छलक उठा पिता का दर्द कौन हैं परमवीर सिंह, जिन्हें साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा निकृष्ट, ATS पर फिर निकाली भड़ास गोंडा में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू होकर नहर में गिरी बोलेरो, एक ही परिवार के 9 लोगों सहित 11 की मौत
पंजाब

पंजाब में लगने जा रहा बड़ा Project, इन परिवारों के लिए आई खुशखबरी

चंडीगढ़: पंजाब में मुफ्त गेहूं लेने वाले परिवारों के लिए एक राहत भरी खबर है, क्योंकि अब सरकारी गेहूं प्राप्त करने वाले परिवारों को न तो डिपो होल्डरों के चक्कर काटने पड़ेंगे और न ही उनका समय बर्बाद होगा। दरअसल, अब केंद्र सरकार के वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के तहत पंजाब में ऐसी ए.टी.एम. मशीनें लगाई जाएंगी, जिनसे पैसे नहीं बल्कि गेहूं निकलेगा। इसके लिए सरकार द्वारा बनाए गए कार्ड की आवश्यकता होगी। कार्ड से जुड़े परिवार के फिंगरप्रिंट इस मशीन पर मान्य होंगे और आसानी से उन्हें उनके कोटे का गेहूं मिल जाएगा।

डिपो होल्डरों को लेकर अक्सर शिकायतें आती थीं। कई बार डिपो होल्डर समय पर गेहूं वितरित नहीं करते थे, जिससे लोगों का समय और मेहनत दोनों बर्बाद होते थे। इस समस्या को दूर करने के लिए अब गेहूं देने वाली ये ए.टी.एम. मशीनें लगाई जाएंगी। जिन लोगों के पास नीले कार्ड हैं, वे अपने फिंगरप्रिंट लगाकर इस मशीन के माध्यम से महीने में एक बार अपने परिवार के कोटे का गेहूं प्राप्त कर सकेंगे।

यह भी पता चला है कि ये मशीनें ऐसी जगहों पर लगाई जाएंगी जहाँ लोगों की आवाजाही ज्यादा हो, ताकि गेहूं की चोरी का डर न रहे। सूत्रों के अनुसार, ये मशीनें एस.डी.एम. कार्यालय या सरकारी गोदामों में लगाई जा सकती हैं। दूसरी ओर, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लाल चंद कटारूचक ने कहा कि पंजाब में पहली बार ग्रेन ए.टी.एम. लगाए जा रहे हैं। इसके लिए केंद्र से मंज़ूरी मिल गई है। केंद्रीय टीम के दौरे के बाद पायलट प्रोजेक्ट शुरू कर दिए जाएंगे। इसे जल्द ही पूरे राज्य में लागू करने की योजना है।

Related Articles

Back to top button