ब्रेकिंग
यूपी में बिजली के निजीकरण पर बढ़ता जा रहा विवाद, जेल भरो आंदोलन की चेतावनी, विरोध में किसानों से लेक... उपचुनाव रिजल्ट : 5 विधानसभा सीटों पर मतों की गिनती जारी, लुधियाना वेस्ट में AAP की लीड बरकरार; विसाव... गेस्ट हाउस से लेकर गेम पार्लर तक… दिल्ली में अब आसान होगा बिजनेस करना, लिया गया ये बड़ा फैसला मौत के साए से लौटे… ईरान से भारतीयों का लौटना जारी, वापसी पर बयां कर रहे दर्द यूपी में शिक्षकों के 50 हजार से अधिक पदों पर होंगी भर्तियां, तैयार हो रहा है ड्राफ्ट, जानें नोटिफिके... बस 4 दिन और… दिल्ली में आने वाला है मानसून, UP-महाराष्ट्र सहित 15 राज्यों में झमाझम बारिश, पहाड़ों क... पासवर्ड हुआ चोरी तो Google का ये टूल करेगा अलर्ट, 90% लोगों को नहीं मालूम है ये फीचर बारिश में भी त्वचा रहेगी हेल्दी और फ्रेश, रोजाना ये 5 काम जरूर करें ईरान-इजराइल वॉर से महंगे हो जाएंगे गैस सिलेंडर! आपकी जेब पर पड़ेगा असर टीम इंडिया को हुआ 190 रन का नुकसान, लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ ना करते ये गलती, ना होता ऐसा
पंजाब

हेरोइन और नशीली गोलियों के साथ एक महिला सहित 11 गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

फिरोजपुर: जिला फिरोजपुर में एसएसपी भूपिंदर सिंह सिद्धू के दिशा निर्देशों अनुसार युद्ध नशे विरुद्ध अभियान चलाते हुए फिरोजपुर शहर, कुलगढ़ी, सदर फिरोजपुर, थाना मखू , थाना घल्लखुर्द और थाना तलवंडी भाई की पुलिस ने गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग और गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए एक महिला सहित 11 आरोपियों को हेरोइन और नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है।

यह जानकारी देते हुए एसपी इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर मनजीत सिंह ने बताया कि थाना आरिफके की पुलिस ने एसएचओ इंस्पेक्टर रवि कुमार के नेतृत्व में शक के आधार पर गुरजंट सिंह पुत्र जस्सा सिंह को काबू करके उससे 10 ग्राम हेरोइन बरामद की है।

उन्होंने बताया कि तलवंडी भाई की पुलिस ने एएसआई लखबीर सिंह के नेतृत्व में रिंकू पुत्र अशोक को शक के आधार पर काबू करके उससे 5 ग्राम हेरोइन बरामद की है और थाना फिरोजपुर कैंट की पुलिस ने एएसआई विनोद कुमार के नेतृत्व में गुप्त जानकारी के आधार पर गुरमीत उर्फ मिंटू को 4 ग्राम हेरोइन ,एक लाइटर व एक पन्नी के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी मनजीत सिंह ने बताया कि थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस ने इंस्पेक्टर परमजीत सिंह के नेतृत्व में मनप्रीत उर्फ मनी को काबू कर करके उससे 5 ग्राम हेरोइन बरामद की है।

उन्होंने बताया कि थाना कुलगढ़ी की पुलिस जब एएसआई बलजीत सिंह के नेतृत्व में गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी तो पुलिस पार्टी को एक पंजाब नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी आई हुई दिखाई दी जिसको शक के आधार पर रोक कर दिलबाग सिंह, नारायण सिंह ,संदीप सिंह पुत्र कुलवंत सिंह और सिमरन पत्नी अवतार सिंह को काबू किया गया और तलाशी के दौरान दिलबाग सिंह से 25.16 ग्राम हीरोइन और महिला आरोपी सिमरन से 25.73 ग्राम हेरोइन बरामद हुई ,पुलिस द्वारा इनसे एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया कि थाना मकखू की पुलिस द्वारा शक के आधार पर दलेर पुत्र लाजर को काबू करके उस से 60 नशीली गोलियां बरामद की गई हैं। एसपी मनजीत सिंह ने बताया कि एएसआई सुखबीर सिंह के नेतृत्व में थाना सदर फिरोजपुर की पुलिस ने राजवीर पुत्र गुरदेव सिंह को काले रंग के बिना नंबरी मोटरसाइकिल पर आते हुए 20 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है और थाना घल्लखुर्द की पुलिस द्वारा ए एसआई बलविंदर सिंह के नेतृत्व में गुरविंदर उर्फ बाऊ को काबू करते हुए उस से 5 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपीयों के खिलाफ संबंधित थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button