संकटमोचन मंदिर के महंत पर संकट! चोरों ने घर से साफ किए 3 पुश्तों के गहने… करोड़ों में थी कीमत; सामने आया CCTV

बनारस के विश्वप्रसिद्ध संकटमोचन मंदिर के महंत प्रोफेसर विश्वंभर नाथ मिश्रा के घर में चोरी की खबर है. उनके घर से चोरों ने तीन पुश्तों के पुश्तैनी गहने और करीब 3 लाख रुपये पार कर दिए हैं. घटना रविवार की दोपहर उनके तुलसी घाट स्थित आवास की है. उस समय महंत विश्वंभर नाथ मिश्रा अपने परिवार के साथ दिल्ली आए हुए थे. सोमवार की सुबह वापस लौटने पर उन्हें मामले की जानकारी हुई और इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. महंत विश्वंभर नाथ मिश्रा आईआईटी बीएचयू के प्रोफेसर भी हैं.
वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची भेलूपुर थाने की पुलिस ने एसओजी टीम के साथ मिलकर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस दौरान महंत के आवास में लगे सीसीटीवी कैमरों की एक फुटेज हाथ लगी है. इसमें कुछ लोग महंत के घर से सारा सामान झोले में रखकर लेकर जाते दिख रहे हैं. पुलिस को आशंका है कि पूर्व में महंत के घर में काम कर चुके नौकरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.