ब्रेकिंग
महानगर के इन इलाकों में आज बिजली रहेगी गुल, सुबह 10 से शाम 4 बजे तक लगेगा Power Cut दरिंदा पिता! 3 साल तक अपनी ही बेटी को बनाता रहा शिकार पंजाबियों हो जाएं तैयार, 11 से लेकर 13 अगस्त तक खड़ी हो सकती है बड़ी चुनौती! पंजाब के कई इलाकों में मंडराया संकट! लोगों में दहशत का माहौल स्कूलों में छुट्टियों को लेकर सख्त आदेश जारी, Students व Parents हो जाएं सावधान! पंजाब से वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, कल से लगेगी मौज राजगढ़ में 5 सिलेंडर हुए ब्लास्ट, आग की लपटें देख मची चीख-पुकार लाड़ली बहनों के खाते में होगी नोटों की बारिश, भाईदूज पर सरप्राइज गिफ्ट दमोह में भारी बारिश से लबालब कॉलोनी, नाव लेकर उतरे कलेक्टर रतलाम में चाइना डोर से युवक का गला कटा, 45 मिनट के ऑपरेशन से बची जान
उत्तराखंड

उत्तराखण्ड में बारिश से तबाही, फंसी कई गाड़ियां, रेड अलर्ट जारी, टूरिस्ट परेशान

उत्तराखण्ड में मानसून से पहले आयी बारिश तबाही का मंजर साथ लायी है.चमोली जिले के पीपलकोटी इलाके में बारिश की वजह से कई गाड़ियां फंस गई और अफरातफरी का माहौल बन गया. तेज बारिश की वजह से स्थानीय बरसाती नाला मंगनी गदेरा उफान पर आ गया जिससे बद्रीनाथ मार्ग पर कई गाड़ियां फंस गई.

जिन्हें प्रशासन की मदद से निकाला गया. बरसाती नाला मंगनी गदेरा में अचानक तेजी से आये मलबे और पानी से अनुमान लगाया जा रहा है कि आसपास के इलाके में बादल फटनें की घटना हुयी है. इसके अलावा टूरिस्ट स्पाट्सऔली और जोशीमठ में भी बारिश का खतरनाक रूप देखने को मिला.जानकारों का मानना है कि उत्तराखण्ड में समय पहले आयी बारिश से खतरे के आसार बने हुये हैं. हालाकि अभी तक कोई जानमाल का नुकशान नही हुआ है.

टूरिस्टों की बढ़ीं मुशकिलें

उत्तराखण्ड में जल्दी आयी बारिश का कहर देखनें को मिल रहा है. यहां आने वाले टूरिस्टों की मुशकिलें बढ गयी हैं.उत्तराखंड के टूरिस्ट प्लेस औली और जोशीमठ में भी तेज बारिश का कहर देखने को मिला. औली में महज पांच मिनट की तेज बारिश में हर तरफ तानी भर गया.स्थानीय निवासियों और टूरिस्टों के लिए यह बारिश परेशानी का सबब बन गयी है. आमतौर पर उत्तराखण्ड में मानसून का आगाज 20 जून के आसपास होता है लेकिन इस बार मानसून एक महीनें पहले ही दस्तक दे चुका है.

IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

उत्तराखंड में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून नें चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में तेज बारिश, बिजली समेत तेज रफ्तार आंधियों की आशंका जताई है. इन क्षेत्रों में यात्रियों और स्थानीय लोगों को नालों और नदियों से दूर रहने की चेतावनी जारी की गई है.

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, सामान्य से कुछ दिन पहले उत्तराखंड में मानसून के आसार हैं. प्री-मानसून सीजन (मई) में भी सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है और आगे भी जारी रहने की संभावना है. इससे पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और बाढ़ जैसी आपदाओं का खतरा बढ़ सकता है. IMD लगातार मौसम अपडेट जारी कर रहा है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रहा है.

Related Articles

Back to top button