ब्रेकिंग
तकनीकी खामी, बड़ी लापरवाही या साइबर अटैक? आखिर कैसे क्रैश हुआ प्लेन? आज तेज हवाओं के साथ होगी बारिश! भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, IMD ने दी जानकारी 15 जून को कैंची धाम में लगेगा खास भोग, श्रद्धालुओं को बांटे जाएंगे मालपुए ‘गुलशन कुमार’ मर्डर का खुलासा, वर्चस्व की जंग में गैंगस्टर की हत्या; 5 आरोपी अरेस्ट BJ मेडिकल कॉलेज के 4 छात्रों की मौत, एक अभी भी लापता; रेस्क्यू टीम कर रही तलाश मछली पालन में बिहार बना आत्मनिर्भर, 20 साल में कैसे बढ़ा 3 गुना उत्पादन? स्ट्रिक्ट ट्रैफिक प्लान, सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम… कैंची धाम के स्थापना दिवस पर ये होंगे अरेंजमेंट्... अयोध्या में ऊंची इमारत के निर्माण पर बना नया कानून, मनमानी करने पर जमींदोज होंगे घर इन खाताधारकों को Bank से आ सकते हैं Notice, जल्दी से पढ़ लें ये खबर 4.5 किलो Heroin व Drug Money सहित 2 Smugglers गिरफ्तार, Pakistan से जुड़े तार
खेल

मुंबई इंडियंस के खिलाफ ऐसा कर फंस गया दिल्ली कैपिटल्स का खिलाड़ी, IPL में ऐसे भी मिलती है सजा

ना लड़ाई की. ना किसी से बहस हुई. ना ही किसी को गेंद या बल्ला दे मारा. फिर किस बात की मिली सजा? यही सवाल करेंगे आप जब मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी का हाल जानेंगे. लेकिन, जानकारी दुरुस्त कर लें कि IPL में ऐसा भी होता है. हम बात कर रहे हैं दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की, जिन्हें मैच के दौरान क्रिकेट उपकरणों को नुकसान पहुंचाने के नाम पर सजा सुनाई गई है. BCCI की ओर से उन पर जुर्माना लगाया गया है.

मुकेश कुमार पर लगा 10 % का जुर्माना

IPL ने बयान जारी कर बताया कि मुकेश कुमार को कोड ऑफ कंडक्ट की धारा 2.2 के तहत लेवल 1 का दोषी पाया गया है. इसमें किसी भी खिलाड़ी पर क्रिकेट उपकरणों को नुकसान पहुंचाने, उससे जुड़े कपड़ों या फिर क्रिकेट मैचों के कार्यक्रमों पर कमेंट करने को लेकर जुर्माना लगता है. मुकेश कुमार ने अपना गुनाह कबूल किया है, जिसके चलते उन पर मैच फीस का 10 फीसद जुर्माना लगाया गया है. प्रेस रिलीज में आगे कहा गया कि लेवल 1 का दोषी पाए जाने के केस में मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

मुकेश ने गलती मानी, इसलिए सजा

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में दिल्ली के गेंदबाज पर ये आरोप तो लग गया. इसके लिए उस पर जुर्माना भी लगा दिया गया. लेकिन, ये समझ नहीं आया कि मैच के दौरान ऐसा कब और कैसे हुआ? क्योंकि मुकेश के किसी भी उपकरण को नुकसान पहुंचाने या उसे लेकर कमेंट करने का वीडियो सामने नहीं आया है. हालांकि, उन्होंने अपनी गलती मानी, जिसके चलते उन पर 10 फीसद जुर्माना लगाया गया और 1 डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया.

मुंबई के खिलाफ 4 ओवर में 48 रन देकर लिए 2 विकेट

जुर्माना लगने से पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में भी मुकेश कुमार का प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं रहा था. उन्होंने 4 ओवर में विल जैक्स और तिलक वर्मा के 2 विकेट जरूर लिए थे मगर 48 रन लुटाने के बाद. दिल्ली की बैटिंग के दौरान केएल राहुल ने उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर रिप्लेस किया था.

Related Articles

Back to top button