ब्रेकिंग
फ्रिज की बदबू से लेकर मसालों की सीलन तक से ऐसे पाएं छुटकारा, ट्राई करें ये हैक्स IPL में 475 रन, 18 विकेट… करोड़ों रुपये की सैलरी का हक किया अदा, DPL में आते ही हुए फ्लॉप अरे बाप रे! Mahavatar Narsimha को टक्कर, बजट से 13 गुना ज्यादा कमाकर इस साउथ फिल्म ने मचाई तबाही इस बार भाई को सिर्फ राखी नहीं रक्षा कवच बांधे…भविष्य और नारद पुराण में मिलते हैं इस रक्षा सूत्र के प... ट्रंप की कूटनीति से भी रुकने को तैयार नहीं पुतिन, चीन के साथ बन रहा युद्ध का प्लान 700 रुपए महीने में बना रहा एडल्ट वीडियो, Elon Musk का AI मचाएगा ‘बवाल’ ट्रंप के टैरिफ ने मचाया हड़कंप, निवेशकों को 1.61 लाख करोड़ का नुकसान! सुहागरात मनाई, फिर दूल्हे को कमरे में किया बंद… भागने के लिए बालकनी से कूदी दुल्हन, तुड़वा बैठी दोनो... युवक का सुसाइड ड्रामा, प्रेमिका को डराने के लिए फंदा बनाया; पुलिस पहुंची तो सोता हुआ मिला कोलकाता रेप केस: मृतका के पिता ने स्वास्थ्य सचिव पर लगाए ये आरोप, गिरफ्तारी की मांग की
धार्मिक

केदारनाथ यात्रा के दौरान गलती से भी न ले जाएं ये चीजें, बढ़ जाएगी मुसीबत!

बाबा केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. कुछ लोग अभी भी जाने की तैयारी में व्यस्त हैं. केदारनाथ जाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. यदि आप भूल से भी इन चीजों को ले लें तो आपको कोई पुण्य नहीं मिलेगा या आपको बाबा के दर्शन किए बिना ही लौटना पड़ सकता है और आप जिस काम के लिए गए हैं वो अधूरा ही रह जाएगा.

मांस, मछली और अंडे अपने पास न रखें

केदारनाथ यात्रा एक धार्मिक तीर्थयात्रा है. इसलिए मांस, मछली और अंडे ले जाना धार्मिक दृष्टि से उचित नहीं है. हिंदू धर्म में धार्मिक स्थानों पर इन चीजों का निषेध है.

प्लास्टिक और पॉलिथीन पर प्रतिबंध

केदारनाथ मंदिर प्राकृतिक सुंदरता का स्वर्ग है. पास में मंदाकिनी नदी, वासुकी ताल, चोरबारी ताल और गौरीकुंड हैं. आसपास की हिमालयी सुन्दरता मनमोहक दृश्य प्रस्तुत करती है. इस सुंदरता को बनाए रखने के लिए उत्तराखंड सरकार ने प्लास्टिक और पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसलिए इसे ले जाने से बचें.

शराब या अन्य नशीले पदार्थों का सेवन

उत्तराखंड सरकार ने स्पष्ट आदेश जारी किए हैं कि केदारनाथ धाम मंदिर परिसर में अगर कोई भी शराब या नशीले पदार्थ के साथ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसलिए इन चीजों को अपने साथ ले जाने से बचें.

बिना अनुमति के ड्रोन

केदारनाथ मंदिर की प्राकृतिक सुंदरता को कैद करने के लिए कई लोग ड्रोन कैमरे लेकर आते हैं. लेकिन सरकार ने इस पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. यदि आप ड्रोन ले जा रहे हैं तो आपको यात्रा शुरू करने से पहले अनुमति लेनी होगी.

केदारनाथ यात्रा एक कठिन यात्रा

केदारनाथ यात्रा एक कठिन यात्रा है. सुचारू यात्रा सुनिश्चित करने और असुविधा से बचने के लिए अनावश्यक चीजों से बचना चाहिए. आपको पहाड़ों में कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है. इसलिए अनावश्यक सामान न ले जाएं.

तेज खुशबू वाले परफ्यूम

केदारनाथ बाबा का मंदिर समुद्र तल से बहुत ऊंचाई पर स्थित है. जहां ऑक्सीजन की काफी कमी है. यहां पहुंचते ही लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगती है. इसलिए, अपने साथ तेज गंध वाले परफ्यूम न रखें.

शोर मचाने वाले स्पीकर

केदारनाथ यात्रा एक धार्मिक तीर्थयात्रा है, जहां भोले बाबा के भक्त शांतिपूर्वक अपने प्रिय भगवान की पूजा करने जाते हैं. ऐसे समय में शांति बनाए रखने के लिए शोर करने वाले स्पीकर न रखें. जिससे दूसरों की पूजा में बाधा उत्पन्न हो.

Related Articles

Back to top button