ब्रेकिंग
उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पहले PM मोदी फिर अमित शाह ने की मुलाकात, सियासी अटकलें तेज राजस्थान: तेज रफ्तार बोलेरो हुई बेकाबू, 5 को मारी टक्कर… वीडियो देख दहल उठेंगे आप दिल्ली: CM रेखा गुप्ता ने ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र में किया जन सेवा केंद्र का उद्घाटन, बोलीं वि... ‘मिलेगा दोगुना रिटर्न, करोड़ों में खेलोगे…’ ऑफर सुनकर उठाया ये कदम, गंवा दिए 3 करोड़
खेल

विराट कोहली ने माथे पर लगाया तिलक, 1000 साल पुराने इस मंदिर में पत्नी अनुष्का के साथ की पूजा

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विराट कोहली इन दिनों भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. वो भगवान के दरवाजे पर पहुंच कर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं. हाल ही में कोहली ने वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज के आश्रम जाकर उनसे आशीर्वाद लिया था. अब वो आईपीएल के व्यस्त शेड्यूल के बीच 25 मई को पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ राम नगरी अयोध्या पहुंचे. उन्होंने करीब 1000 साल पुराने हनुमान गढ़ी में मंदिर जाकर पूजा की. इस दौरान उन्होंने माथा टेका. पुजारी ने उन्हें फूल माला पहनाया और टीका लगाया. उनके हाथ में प्रसाद भी दिखा. उन्होंने पत्नी अनुष्का के साथ मंदिर में काफी समय बिताया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

IPL मैच के लिए लखनऊ में कोहली

विराट कोहली आईपीएल के लीग स्टेज के मुकाबलों के लिए कुछ दिनों से लखनऊ में ठहरे हुए हैं. 23 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच लखनऊ में मैच खेला गया था. कोहली ने इस मैच में हिस्सा लिया था और 25 गेंद में 43 रन ठोके थे. हालांकि, उनकी टीम हार गई थी. अब उन्हें 27 मई को लखनऊ में ही मेजबान टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मैच खेलना है. इस बीच 4 दिनों का आराम मिला है, जिसमें विराट ने अनुष्का के साथ अयोध्या जाने का मन बनाया. उन्होंने हनुमान गढ़ी मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की.

टेस्ट से संन्यास, IPL ट्रॉफी की तलाश

विराट ने इसी महीने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. इसके साथ ही वो टी20 इंटरनेशनल समेत दो फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं. कोहली अब भारत के लिए सिर्फ वनडे में खेलते हुए नजर आएंगे. फिलहाल वो पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना देख रहे हैं. उनकी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं और अब टॉप-2 की लड़ाई लड़ रही है. फिलहाल 13 मैचों में 17 अंक के साथ वो तीसरे नंबर पर हैं. वहीं कोहली ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 मैचों में 60 की औसत और 145 के स्ट्राइक रेट से 548 रन बनाए हैं.

Related Articles

Back to top button