ब्रेकिंग
आज लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे ₹1 हजार 859 करोड़… CM मोहन यादव देंगे राखी का गिफ्ट भोपाल में क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई: 1 लाख 75 लाख की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार अब MP में बनेंगे वंदे भारत-अमृत भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनों के कोच, जानें कैसे मेक इन MP को साकार कर ... दूसरी औरत के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया पप्पू कनौजिया, चड्डी पहनकर पाइप से भागा, वायरल वीडियो ने खोली ने... घरेलू नौकरानी ने कर दिया बड़ा कांड! उड़ाए 6 लाख के जेवर, बॉयफ्रेंड संग गिरफ्तार खंडवा में दर्दनाक हादसा, पोकलेन की चपेट में आया युवक तीन हिस्सों में मिला शरीर, ग्रामीणों ने किया हं... जन विश्वास बिल 2.0 जल्द…CM मोहन यादव ने निवेश अनुकूल माहौल के लिए PM मोदी को दिया क्रेडिट कुबेरेश्वर धाम में अब तक 7 श्रद्धालुओं की मौत, पंडित प्रदीप मिश्रा की कांवड़ यात्रा में शामिल होने आ... फ्रिज की बदबू से लेकर मसालों की सीलन तक से ऐसे पाएं छुटकारा, ट्राई करें ये हैक्स IPL में 475 रन, 18 विकेट… करोड़ों रुपये की सैलरी का हक किया अदा, DPL में आते ही हुए फ्लॉप
मनोरंजन

वो IAS ऑफिसर जिन्होंने कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा, ‘दिल्ली क्राइम’ में आए हैं नजर

Cannes Film Festival में लोगों ने रेड कार्पेट पर धमाल मचाया हुआ है. हालांकि, इस दौरान कई सारे लोगों ने अपना डेब्यू किया है. उन्हीं में से एक नाम इस वक्त काफी ज्यादा चर्चा में आ रहा है, जो कि अभिषेक सिंह का है. अभिषेक नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज दिल्ली क्राइम 2 में नजर आ चुके हैं और अब वो कान फिल्म फेस्टिवल में सुर्खियां बटोर रहे हैं. अभिषेक सिंह यूपीएससी 2011 बैच के पूर्व आईएएस ऑफिसर हैं.

अभिषेक सिंह ने फिल्म ‘1946: डायरेक्ट एक्शन डे- द इरेज्ड हिस्ट्री ऑफ बंगाल’ से अपना फिल्मी डेब्यू किया है. खास बात ये है कि उनकी इस फिल्म की स्क्रीनिंग Cannes में किया गया है, जिसे लोगों का काफी कमाल का रिस्पॉन्स मिल रहा है. अभिषेक के बारे में बात करें, तो वो उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले हैं. अभिषेक के पिता आईपीएस ऑफिसर रह चुके हैं. हालांकि, फिल्मों में दिलचस्पी होने की वजह से अभिषेक ने आईएएस पद से इस्तीफा दे दिया था.

वीडियो किया है शेयर

पहले अभिषेक देश की सेवा करने के साथ ही साथ मॉडलिंग और एक्टिंग भी करते थे. लेकिन, बाद में उन्होंने नौकरी से इस्तीफा दे दिया और पूरी तरह से फिल्मों की दुनिया में आ गए. कमाल की बात ये है कि उनकी पहली ही फिल्म ने काफी सुर्खियां बटोरी है. हाल ही में अभिषेक ने अपने सोशल मीडिया पर कान फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने का वीडियो शेयर किया है. एक्स आईएएस रेड कार्पेट पर ब्लैक कलर की ड्रेस में दिखें.

दिल्ली क्राइम में थे

अभिषेक इस फिल्म के पहले वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ के दूसरे सीजन में दिख चुके हैं. साथ ही वो कई सारे शॉर्ट फिल्म भी कर चुके हैं. एक्टिंग के अलावा अभिषेक को मॉडलिंग में भी काफी दिलचस्पी है, जिसके चलते उन्होंने कई फैशन शो में वॉक भी किया है. लैक्मे फैशन वीक और मनीष मल्होत्रा के फैशन शो में रैंप मॉडल के तौर पर भी अभिषेक शामिल हो चुके हैं. अभिषेक ने आईएएस पद से साल 2023 में इस्तीफा दिया था.

Related Articles

Back to top button