ब्रेकिंग
आजादी के जश्न में खलल डालेगी बारिश! 15 अगस्त पर दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम? दिल्ली में सांसदों में लिए नए फ्लैट्स बनकर तैयार, जानिए क्या है इनकी खासियत? सरकार बनने पर अफसरशाही को पैरों तले कुचला जाएगा… RJD विधायक के बिगड़े बोल संसद से सड़क तक बवाल… बिगड़ी TMC सांसद की तबीयत… हिरासत में राहुल गांधी ने की ऐसे मदद सांसदों को मिले नए फ्लैट्स, नाम- कृष्णा-गोदावरी-कोसी और हुगली, मोदी क्यों बोले- कुछ लोगों को बिहार च... संसद से चुनाव आयोग तक वोटर लिस्ट पर बवाल, राहुल समेत हिरासत में लिए सभी सांसदों कों छोड़ा आवारा कुत्तों से मुक्त हो दिल्ली-NCR… सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- 8 हफ्तों में सभी को डॉग शेल्टर मे... पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग को पुलिस ने किया डिटेन Amritsar को मिली Vande Bharat की सौगात, टूरिज्म बढ़ेगा और सफर होगा और भी तेज दिनदहाड़े मेडिकल स्टोर पर चली गोलियां, इलाके में दहशत का माहौल
उत्तरप्रदेश

‘शरीर पर टैटू है तुम्हारे, करनी होगी बॉडी स्कैन’ वीडियो कॉल पर उतरवाए कपड़े, 16 लाख ठगे; 45 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रहने वाली महिला की कहानी

उत्तर प्रदेश के जौनपुर के शाहगंज में एक महिला को डिजिटल अरेस्ट कर उनसे लाखों रुपये ठगों ने ट्रांसफर करा लिए. यही नहीं ठगों ने महिला से वीडियो कॉल पर उनके सभी कपड़े तक उतरवा दिए. ठगों ने महिला को ठगी के बाद जांच के नाम पर उनसे बॉडी स्कैन करने के लिए कहा था. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है, जो एक गैंग से जुड़ा हुआ था.

ये मामला पिछले साल शुरू हुआ था, जब महिला के पास एक युवती का कॉल आया और उसने अपने आप को ब्लू डॉट कोरियर कंपनी से बताया. उसने महिला से कहा कि आपके नाम से एक कोरियर है, जिसमें नशीली दवा है. महिला पर आरोप लगाते हुए मुंबई पुलिस को कॉल ट्रांसफर करने की बात कही गई. महिला का आधार कार्ड नंबर इन ठगों के पास पहले से ही मौजूद था.

दो महीने तक महिला को धमकाया

महिला को 24 दिसंबर 2024 को कॉल आई थी. तब से शुरू होकर ठगों का ये गेम 9 फरवरी 2025 तक चला, जिसमें उन्होंने पहले महिला को डिजिटल अरेस्ट किया और फिर मुंबई पुलिस, सीबीआई, सुप्रीम कोर्ट, नारकोटिक्स ब्यूरो, ईडी का कहकर महिला को डराया गया. लगभग 45 दिन तक महिला को धमकाया गया. कई दिन तक तो महिला को स्काइप पर ऑनलाइन रहने के लिए कहा गया.

वीडियो कॉल पर उतरवाए कपड़े

इस दौरान ठगों ने महिला से 16 लाख रुपये से भी ज्यादा अलग-अलग बैंक अकाउंट में अलग-अलग समय पर ट्रांसफर करा लिए. इसके बाद आखिर में महिला पर उन्होंने आरोप लगाया कि उनके शरीर पर एक टैटू है, जिसकी जांच करने के लिए उन्होंने महिला की बॉडी स्कैन करने के लिए उनसे कहा और वीडियो कॉल पर उन्हें निर्वस्त्र करा दिया गया.

एक आरोपी को किया गिरफ्तार

जब महिला को डिजिटल अरेस्ट होने के बारे में पता चला तो उन्होंने आगरा के साइबर क्राइम थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया और पूरा मामला बताया. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और एक आरोपी को राजस्थान के सीकर के खाटू श्याम से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जांच में सामने आया कि महिला से जिन बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कराए गए थे. उन अकाउंट्स से एटीएम और बैंक जाकर पैसे निकाले भी गए थे.

कमीशन एजेंट निकला आरोपी

पुलिस ने सीकर से रविंद्र प्रसाद वर्मा नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. उसने बताया कि वह विजय मीणा के लिए काम करता है और खुद एक कमीशन एजेंट है. जब बैंक और एटीएम से पैसा निकाला गया. उस दौरान के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए थे. उसी आधार पर रविंद्र प्रसाद को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि उसका कहना है कि वह सिर्फ पैसे निकालने के लिए ही गया था. उसे ठगी की जानकारी नहीं है. इसकी जानकारी विजय मीणा और उसके साथी दे सकते हैं. अब पुलिस विजय मीणा और बाकी आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

Related Articles

Back to top button