ब्रेकिंग
बाइक में लगवाया स्पेशल बॉक्स, इंदौर में चेकिंग के दौरान एक करोड़ की MD ड्रग्स जब्त रतलाम में एम्बुलेंस की टक्कर से मौत के बाद बांसवाड़ा मार्ग किया जाम, बच्चे नहीं जा सके स्कूल पन्ना में जमीनी विवाद में जीजा ने साले को मारी गोली, दोनों की भी हालत गंभीर न सप्लीमेंट्स न दवाईयां, शाकाहारी भोजन के दम पर बनाई नेचुरल बाॅडी, USA में बिखेंरेंगे जलवा कोहरे की कैद में मध्य प्रदेश, ऊपर से बर्फीली हवाओं का हमला, शाजापुर में 5 डिग्री से नीचे तापमान धार्मिक यात्रा का दुखद अंत: भोपाल के पास खूनी संघर्ष, ट्रैक्टर से टकराई पिकअप; 5 श्रद्धालुओं ने मौके... सड़क पर शव रख किन्नरों का बवाल: सागर में मर्डर या सुसाइड? जबरन गोमांस खिलाने के आरोपों ने बढ़ाई पुलि... केरल में खेल जगत को लगा सदमा: SAI हॉस्टल में मिली दो महिला खिलाड़ियों की लाश, सुसाइड या साजिश? जांच ... संवैधानिक संकट या सियासी साज़िश? रांची में ED बनाम पुलिस; बाबूलाल मरांडी बोले— 'नहीं सहेंगे बंगाल जै... नोएडा-ग्रेटर नोएडा के 'लापता' वोटर्स पर एक्शन: 1.76 लाख लोगों को नोटिस भेजेगा प्रशासन, पेशी के बाद ह...
मनोरंजन

इधर परेश रावल ने अक्षय कुमार पर आरोप लगाया, उधर प्रियदर्शन ने करारा जवाब दे दिया

अक्षय कुमार की HERA PHERI 3 पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. परेश रावल के फिल्म छोड़ने के बाद से मामला गड़बड़या हुआ है. राजू, श्याम और बाबूराव की पुरानी जोड़ी अब साथ नहीं दिखेगी. परेश रावल का कहना था कि भरोसे पर टर्म साइन किया था. जिसके बाद IPL में रिलीज करने के लिए जल्दबाजी में प्रोमो शूट करवाया गया. यह भी कहा गया कि Firoz Nadiadwala की तरफ से परेश रावल समेत सबको नोटिस मिला था. नोटिस के मुताबिक, फ्रैंचाइज के इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स नाडियाडवाला के पास है. पर अब प्रियदर्शन ने दावों पर चुप्पी तोड़ी है.

बीते दिनों परेश रावल के फिल्म छोड़ने पर अक्षय कुमार ने भी जवाब दिया था. हाउसफुल 5 के ट्रेलर लॉन्च पर उन्होंने कहा था कि कोर्ट में मामला चल रहा है. वो 30-35 साल से उन्हें जानते हैं. दोनों अच्छे दोस्त हैं. इसलिए लोगों को उनके बारे में कुछ नहीं कहना चाहिए. हालांकि, अक्षय पर लगाए आरोप पर प्रियदर्शन ने करारा जवाब दिया है.

प्रियदर्शन ने क्या कहा?

प्रियदर्शन इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म पर काम कर रहे हैं. वो फिलहाल हैदराबाद में हैं और ‘भूत बंगला’ के पोस्ट-प्रोडक्शन को देख रहे हैं. हालांकि, वो परेश रावल की लीगल टीम की ओर से लगाए आरोपों से परेशान थे. उन्होंने हाल ही में मिड को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया है. जिस पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि नाडियाडवाला के पास कॉमेडी फ्रैंचाइजी का आईपीआर होने की अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है. वो बताते हैं कि- अक्षय ने हेरा फेरी फ्रैंचाइजी के पूरे राइट्स फिरोज नाडियाडवाला से 10 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. जिन्होंने पहले दो हिस्सों को प्रोड्यूस किया था.हालांकि, यह सिर्फ ‘हेरा फेरी 3’ के लिए नहीं, बल्कि पूरी फ्रैंचाइजी के लिए है. उन्हें यह बात इसलिए पता है कि क्योंकि उन्होंने पेपरवर्क देख लिए थे. साथ ही क्लियर किया कि अक्षय कुमार ने उन्हें फिल्म शुरू करने से पहले ही एग्रीमेंट दिखा दिया था. ”जब उन्होंने मुझे एग्रीमेंट दिखाया, तो उसमें इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स भी शामिल थे. जो उन्होंने फिरोज नाडियाडवाला से खरीदे थे. जिसके बाद ही मैं फिल्म में शामिल होने के लिए राजी हुआ था.” साथ ही कहा कि 10 करोड़ में अक्षय कुमार ने फ्रैंचाइजी के राइट्स खरीदे हैं.

Related Articles

Back to top button