ब्रेकिंग
आजादी के जश्न में खलल डालेगी बारिश! 15 अगस्त पर दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम? दिल्ली में सांसदों में लिए नए फ्लैट्स बनकर तैयार, जानिए क्या है इनकी खासियत? सरकार बनने पर अफसरशाही को पैरों तले कुचला जाएगा… RJD विधायक के बिगड़े बोल संसद से सड़क तक बवाल… बिगड़ी TMC सांसद की तबीयत… हिरासत में राहुल गांधी ने की ऐसे मदद सांसदों को मिले नए फ्लैट्स, नाम- कृष्णा-गोदावरी-कोसी और हुगली, मोदी क्यों बोले- कुछ लोगों को बिहार च... संसद से चुनाव आयोग तक वोटर लिस्ट पर बवाल, राहुल समेत हिरासत में लिए सभी सांसदों कों छोड़ा आवारा कुत्तों से मुक्त हो दिल्ली-NCR… सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- 8 हफ्तों में सभी को डॉग शेल्टर मे... पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग को पुलिस ने किया डिटेन Amritsar को मिली Vande Bharat की सौगात, टूरिज्म बढ़ेगा और सफर होगा और भी तेज दिनदहाड़े मेडिकल स्टोर पर चली गोलियां, इलाके में दहशत का माहौल
दिल्ली/NCR

बटन 100 रुपये निकालने के लिए दबाया, निकले 500 रुपये… दिल्ली के इस ATM में बैंक को ऐसे लग गई 8 लाख की चपत

उत्तर पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में एटीएम से धांधली का मामला सामने आया है. यह धांधली एटीएम में कैश लोड करते समय की गई. एटीएम में कैश लोड करते समय 100 रुपये की नोट की ट्रे में 500 के नोट रख दिए. इसका लाभ 112 एटीएम कार्डधारकों ने उठाया और आठ लाख रुपये अतिरिक्त निकाल लिए. ऑडिट के समय रुपये निकालने का पता चला. इसके बाद एटीएम में कैश लोड करने वाली कंपनी ने बुधवार को अपने दो कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

दोनों पर जान-बुझकर नोटों की ट्रे की अदला-बदली करने और कार्डधारकों की सहायता से रुपये निकलवाकर गबन करने का आरोप है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक, जो कंपनी एटीएम में कैश लोड और अनलोड करती है, उसके शाखा प्रबंधक की ओर से मामला दर्ज कराया गया है. शाखा प्रबंधक ने अपनी शिकायत में कहा कि जिस भी रूट पर एटीएम में कैश लोड और अनलोड किया जाता है, वहां दो कस्टोडियन नियुक्त किए जाते हैं.

शाखा प्रबंधक ने बताया कि कस्टोडियन बैंकों से कैश लेकर एटीएम में कैश की लोडिंग करने के साथ कैश रिसाइकलर और बल्क नोट एक्सेप्टर में ग्राहकों द्वारा जमा रुपये को निकालकर बैंकों में जमा करते हैं. एटीएम के वॉल्ट का पासवर्ड, एडमिन कार्ड के साथ ही एटीएम के रूम की चाबी कस्टोडियन के पास होती है. वहीं इस धांधली का पता 1 मई को कंपनी के कर्मचारी के कैश लोड और ऑडिट के लिए एटीएम पर जाने के बाद चला.

इस तरह की गई धांधली

कर्मचारी जब एटीएम में कैश लोड और ऑडिट के लिए तब उसे पता चला कि गलत तरह से कैश निकाला गया है. आरोप है कि 29 अप्रैल को एटीएम में 31 लाख कैश की लोडिंग करने कंपनी के दो कस्टोडियन गए थे. उन्होंने 100 रुपये की नोट के ट्रे में 500 के 2000 नोट रख दिए. फिर 100 रुपये के सारे नोट 500 के नोट वाली ट्रे में रख दिए. इसके बाद इस ट्रे को हल्का सा बाहर खींच दिया, ताकि 500 के ट्रे में जो 100 के नोट रखें हैं वो फंस जाएं, जिससे वो बाहर न निकल सकें.

कस्टोडियन ने मानी गलती

कंपनी का आरोप है कि दो कस्टोडियन ने साजिश रचकर एटीएम में गड़बड़ की. इसके बाद उन्होंने अपने जानने वाले 112 एटीएम कार्डधारकों को पैसे निकालने के लिए कहा. फिर कार्डधारकों ने 100 की जगह 500 रुपये के नोट निकालकर कंपनी को आठ लाख की चपत लगा दी. वहीं एक आरोपी कस्टोडियन ने कहा कि नोट की अदला-बदली गलती से की. जिस दिन कंपनी ने उसे कैश लोड करने लिए भेजा, उसकी तबियत सही नहीं थी. जल्दी काम निपटाने के चक्कर में गड़बड़ हुई.

Related Articles

Back to top button