ब्रेकिंग
दिव्यांग विवाह समारोह में व्हील चेयर पर दुल्हन, दूल्हे के साथ लिए फेरे…भावुक हुए लोग पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड से बंद हुई सुरंग… अंदर फंस गए 19 मजदूर, अब तक 8 को बचाया केंद्र सरकार राज्य के सभी 60,000 करोड़ रुपये के फंड जारी करे : भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से की अपील बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 14936 लोगों को सुरक्षित निकाला गया : हरदीप सिंह मुंडियां पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम और रजाकरों के अत्याचार महाराष्ट्र मराठा आरक्षण: कल से पानी भी छोड़ देंगे मनोज जरांगे पाटिल, समर्थकों से बोले- किसी से रेनको... दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली प्रोडक्ट, इन्हें मिला था सप्लाई का जिम्... लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा ... दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश यात्रा, 18 हजार फीट ऊंचाई तक गए, बताई योग... ओडिशा में 1,396 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने पोर्श, बीएमडब्ल्यू और आभूषण जब्त किए
बिहार

बिहार में जेल नहीं कोर्ट ब्रेक! पेशी पर आए थे 5 कैदी, पुलिस को चकमा देकर 4 फरार

बिहार के समस्तीपुर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, कोर्ट में चार कुख्यात अपराधियों को पेशी के लिए ले जाया गया था. लेकिन अपराधी मौका देखते ही फरार हो गए. पुलिस के जवानों की निगरानी में पांच अपराधियों को कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाया गया था. सिपाही से हाथ छुड़ाकर पांचों अपराधी फरार हो गए. इस मामले से कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया. पुलिस के जवानों ने एक को पकड़ लिया है जबकि चार अपराधी फरार हो गए. पुलिस सभी को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चला रही है.

समस्तीपुर में जिला कोर्ट परिसर से बुधवार को पेशी के दौरान पांच कैदी फरार हो गए. इनमें से एक कैदी को वहीं पर पकड़ लिया गया. जबकि चार कुख्यात कैदी फरार हो गए. फरार कैदी में नगर थाना क्षेत्र में बीते वर्ष हुए बहुचर्चित अनिल ज्वैलर्स लूटकांड का आरोपी राजनंदन उर्फ छोटू उर्फ हंटर भी शामिल है. वहीं अन्य फरार कैदियों में सरायरंजन थाने में आधा दर्जन लूटकांड समेत अन्य मामलों में आरोपी शामिल है.

पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

जानकारी के अनुसार, पुलिसकर्मी अपराधियों को कोर्ट में पेशी के लिए लेकर पहुंचे थे. इसी दौरान कोर्ट परिसर स्थित कोर्ट हाजत का गेट खोलने के दौरान सिपाही से हाथ छुड़ाकर पांचों अपराधी भागने की कोशिश करने लगे. वहीं तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक कैदी, जिसका नाम नागेंद्र कुमार है, को मौके पर ही दबोच लिया. नागेंद्र भी फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन बाकी चार कैदी फरार हो गए. फरार हुए चार कैदियों की पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र में लूटकांड समेत आधा दर्जन से अधिक मामलों में आरोपी अरविंद सहनी, मनीष कुमार और मंजीत कुमार के रूप में हुई है.

पुलिसकर्मियों पर हो सकता है एक्शन

वहीं कोर्ट परिसर से अपराधियों के फरार होने की इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी संजय पांडेय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है और सघन छापेमारी की जा रही है. पुलिस के अनुसार घटना में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है. वहीं यह सवाल भी उठने लगे हैं कि कोर्ट परिसर जैसी सुरक्षित जगह से कैदी कैसे फरार हो गए.

Related Articles

Back to top button