ब्रेकिंग
उपभोक्ता मामलों में रिफंड पर ब्याज भी मुआवजा जैसा- कन्ज्यूमर कमीशन ने क्यों कहा ऐसा यूपी में बिजली के निजीकरण पर बढ़ता जा रहा विवाद, जेल भरो आंदोलन की चेतावनी, विरोध में किसानों से लेक... उपचुनाव रिजल्ट : 5 विधानसभा सीटों पर मतों की गिनती जारी, लुधियाना वेस्ट में AAP की लीड बरकरार; विसाव... गेस्ट हाउस से लेकर गेम पार्लर तक… दिल्ली में अब आसान होगा बिजनेस करना, लिया गया ये बड़ा फैसला मौत के साए से लौटे… ईरान से भारतीयों का लौटना जारी, वापसी पर बयां कर रहे दर्द यूपी में शिक्षकों के 50 हजार से अधिक पदों पर होंगी भर्तियां, तैयार हो रहा है ड्राफ्ट, जानें नोटिफिके... बस 4 दिन और… दिल्ली में आने वाला है मानसून, UP-महाराष्ट्र सहित 15 राज्यों में झमाझम बारिश, पहाड़ों क... पासवर्ड हुआ चोरी तो Google का ये टूल करेगा अलर्ट, 90% लोगों को नहीं मालूम है ये फीचर बारिश में भी त्वचा रहेगी हेल्दी और फ्रेश, रोजाना ये 5 काम जरूर करें ईरान-इजराइल वॉर से महंगे हो जाएंगे गैस सिलेंडर! आपकी जेब पर पड़ेगा असर
हरियाणा

दो बच्चों की मां का चल रहा था चक्कर, 6 महीने से BF संग लिव इन में रह रही थी महिला… पति ने कर दिया फुल एंड फाइनल

हरियाणा के फतेहाबाद में लिव इन में रह रहे कपल की हत्या कर दी गई. दोनों को आरोपी ने चाकुओं से गोदकर मार डाला. महिला पर आरोपी ने 11 बार तो वहीं युवक पर 2-3 बार वार किया. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. महिला के दो बच्चे भी हैं. लेकिन वह पिछले 6 महीने से अपने पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ लिव इन में रह रही थी.

ये घटना फतेहाबाद के टोहाना के तिलक नगर इलाके से सामने आई है, जहां 30 मई की रात में इस वारदात को अंजाम दिया गया. हत्या आरोपी और कोई नहीं बल्कि महिला का पति ही है, जिसने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी. उसने अपनी पत्नी पर घर के बाहर ही चाकू से हमला किया और 11 बार वार किया. जैसे ही महिला और युवक की चीखने की आवाज आई तो पड़ोसी भी अपने घरों से बाहर आ गए. फिर पड़ोसियों को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया.

6 महीने से लिव-इन में रह रही थी महिला

मृतक महिला का नाम पूजा था, जिसकी उम्र 30 साल थी और वह 24 वर्षीय ऋतिक के साथ तिलक नगर इलाके में पिछले 6 महीने से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी, जबकि महिला की शादी टोहाना के किला मोहल्ला के रहने वाले दीपक नाम के शख्स के साथ 14 साल पहले हुई थी. दोनों के दो बच्चे भी हैं. लेकिन महिला पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रह रही थी.

पति ने दोनों की कर दी हत्या

महिला के पति का उससे लिव इन में रहने को लेकर विवाद चल रहा था. ऐसे में महिला जहां रह रही थी. वहां पहुंचा और घर के बाहर ही उसने महिला को 11 बार चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी. यही नहीं उसने महिला के साथ लिव इन में रह रहे ऋतिक की भी हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों के शवों को सिविल अस्पताल भेजा है, जहां दोनों के शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

पुलिस ने दोनों मृतकों के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी है. परिजनों के बयान के आधार पर ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिए जाएंगे. पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. इसके बाद आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button