ब्रेकिंग
उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पहले PM मोदी फिर अमित शाह ने की मुलाकात, सियासी अटकलें तेज राजस्थान: तेज रफ्तार बोलेरो हुई बेकाबू, 5 को मारी टक्कर… वीडियो देख दहल उठेंगे आप दिल्ली: CM रेखा गुप्ता ने ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र में किया जन सेवा केंद्र का उद्घाटन, बोलीं वि... ‘मिलेगा दोगुना रिटर्न, करोड़ों में खेलोगे…’ ऑफर सुनकर उठाया ये कदम, गंवा दिए 3 करोड़
बिहार

मुजफ्फरपुर में गर्लफ्रेंड से मिलने गया था शूटर… कमरे में घुसे बदमाश और गोलियों से भूना डाला

बिहार के मुजफ्फरपुर के मेडिकल फोर लेन स्थित डॉक्टर्स कॉलोनी में घुसकर शूटर अजीत राय की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मेडिकल फोर लेन अजीत राय अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके किराए के कमरे पर गया था. बाइक सवार अपराधियों ने उसका पीछा किया और कमरे में घुसकर उसको गोलियों से भून दिया. सीने और पेट में चार गोलियां लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई.

वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते फरार हो गए. पुलिस ने मौके से कई खोखे और कारतूस बरामद किए हैं. घटनास्थल से कुछ दूरी पर मृतक की गाड़ी लगी थी. सूचना मिलने के बाद मौके डीएसपी विनीता सिन्हा दल बल के साथ पहुंची और छानबीन की. एफएसएल की टीम को बुलाया गया. मामले में मकान मालिक और गर्लफ्रेंड को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

बताया जा रहा है कि घटना के समय अजित घर में अकेला था. उसकी गर्लफ्रेंड खाना लाने बाहर गई थी. जब वो खाना लेकर लौटी तो देखा कि अजित कमरे में बेड पर खून से लथपथ मृत पड़ा था. पुलिस ने तीन मोबाइल जब्त किए हैं दुश्मनी और गैंगवार में अजीत हत्या की आशंका जताई जा रही है. अजीत चुन्नू ठाकुर गैंग का शूटर भी रह चुका है. मृतक अजीत सीतामढ़ी के गौस नगर का रहने वाला था.

पुलिस रिकॉर्ड में अजीत राय हिस्ट्रीशीटर

अजीत का अहियापुर के जियालाल चौक पर भी मकान है, लेकिन पुलिस की दबिश के कारण वो डॉक्टर्स कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था. हत्या की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. अजीत राय हिस्ट्रीशीटर है. उसपर झारखंड के अलावा उत्तर बिहार के कई जिलों में लूट, रंगदारी और बमबारी के कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. डीएसपी विनीता सिन्हा ने बताया कि अजीत की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज

डीएसपी ने बताया कि वह अपनी एक महिला मित्र के साथ किराए के मकान में रहता था. अपराधियों ने उसको कमरे के अंदर घुसकर गोली मारी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहा हैं. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Related Articles

Back to top button