ब्रेकिंग
देह व्यापार का भंडाफोड़, मकान मालिक गिरफ्तार पंजाब के मंत्री के भतीजे सहित शिमला के स्कूल से तीन बच्चे लापता, मचा हड़कंप महानगर के इन इलाकों में आज बिजली रहेगी गुल, सुबह 10 से शाम 4 बजे तक लगेगा Power Cut दरिंदा पिता! 3 साल तक अपनी ही बेटी को बनाता रहा शिकार पंजाबियों हो जाएं तैयार, 11 से लेकर 13 अगस्त तक खड़ी हो सकती है बड़ी चुनौती! पंजाब के कई इलाकों में मंडराया संकट! लोगों में दहशत का माहौल स्कूलों में छुट्टियों को लेकर सख्त आदेश जारी, Students व Parents हो जाएं सावधान! पंजाब से वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, कल से लगेगी मौज राजगढ़ में 5 सिलेंडर हुए ब्लास्ट, आग की लपटें देख मची चीख-पुकार लाड़ली बहनों के खाते में होगी नोटों की बारिश, भाईदूज पर सरप्राइज गिफ्ट
उत्तरप्रदेश

दूल्हे की शक्ल देख लटक गया दुल्हन का चेहरा, दिया ऐसा लुक, Video देख लोग बोले- सुहागरात से पहले ही…

सोशल मीडिया पर शादियों के वीडियो वायरल होते रहते हैं. अब ऐसा ही एक वीडियो उत्तर प्रदेश के गोंडा से भी वायरल हुआ है. इसमें दिखा कि दूल्हे का रंग देख दुल्हन का चेहरा कैसे लटक गया. वो उसके साथ स्टेज पर बैठी थी. लेकिन चेहरे पर उदासी थी. अब इसी वीडियो पर कई लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

हालांकि, शादी का ये वीडियो कब कहा है, इसकी कोई सटीक जानकारी नहीं है. लेकिन सोशल मीडिया पर यह खूब वायरल हो रहा है. वीडियो गोंडा का बताया जा रहा है. लोग न सिर्फ इसे देखकर अपने रिएक्शन्स दे रहे हैं, बल्कि इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं.

3.5 लाख लोगों ने देखा वीडियो

ये वीडियो इंस्टाग्राम पर ravi_photo_studio_mkp8287 नामक अकाउंट पर शेयर की गई है. इस वीडियो के अंदर लोगों ने कई मजेदार कमेंट भी लिखे हैं. वीडियो को गौर से देखें तो साफ-साफ दिख रहा है कि दुल्हन के चेहरे पर खुशी नहीं है. वीडियो को अब तक एक दिन के अंदर ही साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं,

ऐसे कमेंट्स किए यूजर्स ने

एक यूजर ने लिखा- गुलाब जामुन और रसगुल्ला. दूसरे ने लिखा- सुना था कि प्यार अंधा होता है, आज देख भी लिया. अन्य यूजर ने लिखा- सुहागरात से पहले ही दुल्हन का मूड खराब हो गया. चौथे यूजर ने लिखा- हो सकता है गरीब बाप की बेटी हो. सबकी अपनी-अपनी मजबूरी होती है. कुछ यूजर्स ने इस पर अच्छे कमेंट भी किए हैं. एक ने लिखा- प्यार सच्चा हो तो रंग रूप नहीं देखा जाता. दूसरे ने लिखा- ये ट्रू लव की निशानी है. तीसरे ने लिखा- बंदा दिल से अच्छा होना चाहिए, चेहरे से नहीं. कुछ यूजर्स ने वीडियो पर निगेटिव कमेंट भी किए. एक ने लिखा- कहीं ये सरकारी नौकरी तो नहीं करता? दूसरे ने लिखा- पैसा बहुत बड़ी चीज होती है. तीसरे ने लिखा- दुल्हन ने अब क्यों मुंह लटकाया है.

Related Articles

Back to top button