ब्रेकिंग
हिंदुओं को क्यों आर्म्स लाइसेंस देने की बात कर रहे हैं असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा? हेड मास्टर ने छात्राओं को अश्लील फोटो दिखाई… अश्लील हरकतें की, हुए सस्पेंड हिमाचल प्रदेश में भी लगा वोट चोरी का आरोप, कांग्रेस नेता ने 2019 के चुनाव पर उठाए सवाल पहाड़ों पर आफत बनी बारिश… दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक बरसेंगे बादल इस नदी से आया था धराली में मलबा, बदल गया भागीरथी का रास्ता… ISRO इमेज से खुलासा रांची: फॉर्च्यूनर कार ने 5 लोगों को रौंदा, 3 की मौके पर ही मौत… दो गंभीर रूप से घायल ‘कांग्रेस और बसपा के पूर्व विधायकों ने पहले फोन पर दी गाली, फिर बुलाकर मेरे पिता को मार डाला…’ बेटे ... भोपाल से लखनऊ और पटना के लिए अमृत भारत और वंदे भारत का इंतजार बढ़ा, जानें कब से चलेगी ट्रेन कासगंज पुलिस की लापरवाही! सो गए सुरक्षा में तैनात वार्डन, गिरफ्त से कैदी हो गया फरार नोएडा में इंटरपोल का थाना, अंदर बैठते थे IB अधिकारी, कई मंत्रालयों से कनेक्शन… ऐसे चल रहा था फर्जी थ...
दिल्ली/NCR

दिल्ली में यहां बनेगा स्काईवॉक, मेट्रो, रेलवे स्टेशन और बस अड्डा पहुंचना होगा आसान

कौशांबी बस अड्डे से आनंद विहार रेलवे स्टेशन तक स्काईवाक बनाया जाएगा. पीडब्ल्यूडी के मौजूदा फुटओवर ब्रिज के बराबर में ये स्काईवाक बनाया जाएगा. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) इस स्काईवाक को बनाएगा. बताया जा रहा है कि ये स्काईवाक करीब 380 मीटर लंबा होगा. इस स्काईवाक पर लोग चढ़-उतर सकें, इसके लिए स्काईवाक पर एक तरफ एस्कलेटर (स्वचलित सीढ़ियां) और दूसरी तरफ लिफ्ट लगाई जाएंगी.

कौशांबी बस अड्डे से आनंद विहार रेलवे स्टेशन तक इस स्काईवाक के बन जाने के बाद नमो भारत स्टेशन, रेलवे स्टेशन ओर बस अड्डे तक आने-जाने वालों को आसानी होगी. उनको साफ सुथरा रास्ता मिलेगा. अभी रास्ते में जो फूट ओवर ब्रिज बना है वो बहुत खस्ता हालत में है. ब्रिज पर दोनों ओर पटरी पर सामान बेचने वालों के बैठने की वजह से रास्ता बाधित है. स्काईवाक के बन जाने के बाद यात्रियों को काउंटर पर ही टिकट भी मिल जाएगा.

नमो भारत स्टेशन से जो लोग कौशांबी बस अड्डा, आनंद विहार रेलवे स्टेशन जाना चाहेंगे उनको फायदा होगा. मेट्रो स्टेशन जाने वालों के लिए रास्ते का प्रवधान स्काईवाॅक पर होगा. अधिकारियों ने कहा कि इस स्काईवॉक के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है. बता दें कि अभी गाजीपुरी-अप्सरा मार्ग पर फुट ओवर ब्रिज से लोग कौशांबी से आनंद विहार आते-जाते हैं.

फुटओवर ब्रिज पर अतिक्रमण

इस फुट ओवर ब्रिज से लोगों को गाजियाबाद के कौशांबी बस अड्डे से आनंद विहार बस अड्डा, रेलवे स्टेशन और नमो भारत स्टेशन तक जाने की सुविधा मिलती है, लेकिन कई सालों से इस फुट ओवर ब्रिज की हालत खस्ता है. इसमें लगी लिफ्ट काम नहीं करती. स्वचलित सीढ़ियां भी काम नहीं करतीं. फुटओवर ब्रिज पर पटरी वालों ने अतिक्रमण कर रखा है. ऐसे में यात्री इस पर सामान लेकर जाने से बचते हैं.

लोगों ने इस अतिक्रमण की शिकायतें भी की, लेकिन अतिक्रमण की समस्या दूर नहीं की गई. स्वचलित सीढ़ियां ठीक नहीं की गई. यही वजह है कि यात्रियों की सुविधा के लिए एनसीआरटीसी स्कॉईवॉक बनाएगा.

Related Articles

Back to top button