ब्रेकिंग
यूपी में बिजली के निजीकरण पर बढ़ता जा रहा विवाद, जेल भरो आंदोलन की चेतावनी, विरोध में किसानों से लेक... उपचुनाव रिजल्ट : 5 विधानसभा सीटों पर मतों की गिनती जारी, लुधियाना वेस्ट में AAP की लीड बरकरार; विसाव... गेस्ट हाउस से लेकर गेम पार्लर तक… दिल्ली में अब आसान होगा बिजनेस करना, लिया गया ये बड़ा फैसला मौत के साए से लौटे… ईरान से भारतीयों का लौटना जारी, वापसी पर बयां कर रहे दर्द यूपी में शिक्षकों के 50 हजार से अधिक पदों पर होंगी भर्तियां, तैयार हो रहा है ड्राफ्ट, जानें नोटिफिके... बस 4 दिन और… दिल्ली में आने वाला है मानसून, UP-महाराष्ट्र सहित 15 राज्यों में झमाझम बारिश, पहाड़ों क... पासवर्ड हुआ चोरी तो Google का ये टूल करेगा अलर्ट, 90% लोगों को नहीं मालूम है ये फीचर बारिश में भी त्वचा रहेगी हेल्दी और फ्रेश, रोजाना ये 5 काम जरूर करें ईरान-इजराइल वॉर से महंगे हो जाएंगे गैस सिलेंडर! आपकी जेब पर पड़ेगा असर टीम इंडिया को हुआ 190 रन का नुकसान, लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ ना करते ये गलती, ना होता ऐसा
हरियाणा

राहुल गांधी कभी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते… बृज भूषण शरण सिंह ने बताई वजह, PoK पर कांग्रेस को घेरा

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता बृज भूषण शरण सिंह ने एक बार फिर काग्रेस पार्टी को लेकर कुछ ऐसी बातें कही हैं, जिसके बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. उन्होंने कहा कि पीओके को वापस लेना कांग्रेस के बस की बात नही है. उनसे जब तेलंगाना के सीएम के बयान को लेकर पूछा गया कि उनका कहना है अगर कांग्रेस सत्ता में होती तो इस बार पीओके भारत का हिस्सा बन गया होता तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस किस मुंह से ये बात कहती है.

उन्होंने दावा किया कि पाओके को पाकिस्तान को देने का काम कांग्रेस ने किया था, लेकिन भाजपा सरकार इसे फिर से वापस लाने का काम करेगी. बृज भूषण शरण सिंह का बयान ऐसे समय में आया है जब ऑपरेशन सिंदूर के बाद सियासी बयानबाजियों का दौर जारी है.

राहुल गांधी कभी पीएम नही बन पाएंगे

उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बारे में भी तल्ख टिप्पणी की है. जब उनसे भविष्य में राहुल गांधी के पीएम बनने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कभी इस देश के पीएम नही बन पाएंगे. हर इंसान का अपना एक विजन होता है, उसी के आधार पर वह आगे बढ़ता है, लेकिन उनका अभी तक कोई विजन क्लियर नहीं है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी टुकड़े-टुकड़े गैंग की कठपुतली बनकर रह गए हैं. वे वहीं भाषा बोलते हैं, जो पाकिस्तान को अच्छी लगती है. उन्होने दावा किया कि अगर कांग्रेस पार्टी की चले तो वह देश बेच देगी.

देश का बंटवारा अब संभव नही

कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि इतिहास में देश के दो टुकड़े कांग्रेस के समय में हुए लेकिन अब देश का बंटवारा होना संभव नही है. उन्होने कहा कि देश में तुष्टिकरण की राजनीति की शुरुआत कांग्रेस की देन है. इस पार्टी से पीओके को लेकर को लेकर कोई उम्मीद नही रखनी चाहिए. अब भाजपा ही पाकिस्तान से पीओके वापस ला सकती है. बृजभूषण शरन सिंह अपने बयानों के चलते लगातार चर्चा में बने रहते हैं. उनके इस बयान को पर कांग्रेस क्या प्रतिक्रिया करती है, ये देखने वाली बात होगी.

Related Articles

Back to top button