ब्रेकिंग
पन्ना के 50 करोड़ के 'हीरे' का राज़ खुला! खनिज अधिकारियों की टीम ने सुलझाया सस्पेंस, क्या था पूरा रह... धार में चमत्कार! रातों-रात अरबपति बना आम शख्स, खाते में आ गई 2800 करोड़ से ज़्यादा की रकम झारखंड में बड़ा स्वास्थ्य घोटाला: थैलेसीमिया पीड़ित 5 बच्चों को चढ़ा HIV संक्रमित ब्लड, रिपोर्ट पॉजि... CM मोहन यादव का तत्काल एक्शन! गंभीर BJP नेता मुकेश चतुर्वेदी को ग्वालियर वेदांता में कराया एयरलिफ्ट,... समाज के लिए आस्था! 8 साल से छठी मैया का व्रत रख रही बलिया की किन्नर, बेहद दिलचस्प है उनके त्याग और भ... असिन के पति हैं ₹1300 करोड़ के मालिक, एक्ट्रेस असिन की संपत्ति जान उड़ जाएंगे आपके होश! रात में बल्ब के पास मंडराने वाले कीटों से हैं परेशान? अपनाएं ये 5 अचूक घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगी राहत हमास से हुआ सीजफायर, फिर क्यों गाजा में अभी भी हमले कर रहा इजराइल? क्रिएटर्स को बड़ी राहत! Reels के दीवानों के लिए आया नया फीचर, अब ये दिक्कत नहीं आएगी सामने वास्तु शास्त्र: भूलकर भी घर की छत पर न रखें ये 5 चीजें, हो सकते हैं कंगाल, तुरंत हटा दें।
बिहार

मंडप से गायब हो गया दूल्हा, पूरी रात इंतजार करती रही दुल्हन… सुबह लौटकर बोला- ‘आगे ऐसी गलती नहीं होगी’

बिहार के भागलपुर से अजीब मामला सामने आया है. यहां शादी का मंडप सजा था, बैंड बाजा बज रहा था बाराती खाना भी खा चुके थे. लेकिन इस सब के बीच दूल्हा गायब हो गया. रात भर दूल्हे को ढूंढ़ा गया. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. फिर सुबह दूल्हा खुद वापस लौट आया. उसने कहा कि उसे किडनैप कर लिया गया था. आगे से ऐसी गलती कभी नहीं होगी. उसकी शादी उसकी प्रेमिका से ही हो रही थी.

दरअसल, दुल्हन दीपा और दूल्हे शानू का 4 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन दोनों शादी हो रही थी तो शानू मंडप से फरार हो गया. शादी के लिए सभी मेहमान इकट्ठा हो गए थे. सभी लोग खाना भी खा चुके थे. लेकिन दूल्हे का कुछ पता नहीं चल रहा था. दुल्हन और उसके परिजन दूल्हे का इंतजार करते रहे. लेकिन शानू का मोबाइल भी स्विच ऑफ ही जाता रहा और फिर सुबह में खुद ही वापस लौट आया.

4 साल के रिलेशनशिप के बाद शादी

शानू और दीपा की मुलाकात साल 2021 में फेसबुक पर हुई थी. 4 साल के रिलेशनशिप के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. शादी की धूमधाम से तैयारियां की गई थीं. लेकिन बारात में दूल्हे पक्ष की तरफ से दो-चार मेहमान ही आए थे. ऐसे में लड़की पक्ष के लोगों को शक भी हुआ था. फिर जैसे ही दुल्हन मंडप पर पहुंची. शानू वहां से भाग गया. परिजन और उसके दोस्तों ने जब उसे कॉल की तो उसका मोबाइल बंद आया. 3 घंटे बाद उसका मोबाइल ऑन हुआ तो उससे कॉन्टेक्ट किया. तब शानू ने फोन पर बताया कि उसे किडनैप कर लिया गया था.

घटना के बाद शादी रोक दी गई

इसके बाद अगली सुबह जब वह अपने दोस्तों के साथ लौटकर विवाह स्थल पर आया तो सवाल पूछे जाने पर उसने कहा कि आगे से ऐसी गलती नहीं होगी. इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने कहा कि ये एक रची-रचाई साजिश लगती है. अब भागलपुर नगर निगम के वार्ड 21 के डीएन सिंह घाट रोड की यह घटना चर्चा का विषय भी बनी हुई है. इस घटना के बाद शादी रोक दी गई.

इसके बाद वार्ड पार्षद संजय सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि लड़की की इज्जत के लिए लड़के के माता-पिता को भी बुलाया जाएगा और बूढ़ानाथ मंदिर में विधिवत तरीके से दोनों की शादी कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद अब लड़के की बात पर भरोसा करना सही नहीं है. शादी के मंडप से यूं इस तरह भाग जाना कई सवाल खड़े करता है. आगे वह साथ निभाएगा या नहीं इस पर भी शक है. ऐसे में दोनों परिवारों के आपसी विश्वास पर ही शादी कराई जाएगी.

Related Articles

Back to top button