ब्रेकिंग
यूपी में बिजली के निजीकरण पर बढ़ता जा रहा विवाद, जेल भरो आंदोलन की चेतावनी, विरोध में किसानों से लेक... उपचुनाव रिजल्ट : 5 विधानसभा सीटों पर मतों की गिनती जारी, लुधियाना वेस्ट में AAP की लीड बरकरार; विसाव... गेस्ट हाउस से लेकर गेम पार्लर तक… दिल्ली में अब आसान होगा बिजनेस करना, लिया गया ये बड़ा फैसला मौत के साए से लौटे… ईरान से भारतीयों का लौटना जारी, वापसी पर बयां कर रहे दर्द यूपी में शिक्षकों के 50 हजार से अधिक पदों पर होंगी भर्तियां, तैयार हो रहा है ड्राफ्ट, जानें नोटिफिके... बस 4 दिन और… दिल्ली में आने वाला है मानसून, UP-महाराष्ट्र सहित 15 राज्यों में झमाझम बारिश, पहाड़ों क... पासवर्ड हुआ चोरी तो Google का ये टूल करेगा अलर्ट, 90% लोगों को नहीं मालूम है ये फीचर बारिश में भी त्वचा रहेगी हेल्दी और फ्रेश, रोजाना ये 5 काम जरूर करें ईरान-इजराइल वॉर से महंगे हो जाएंगे गैस सिलेंडर! आपकी जेब पर पड़ेगा असर टीम इंडिया को हुआ 190 रन का नुकसान, लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ ना करते ये गलती, ना होता ऐसा
मनोरंजन

19 सितारों पर अकेल भारी पड़ गए कमल हासन, ‘ठग लाइफ’ ने अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 को ऐसे लगाया ठिकाने

अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, संजय दत्त, नाना पाटेकर, जैकलीन फर्नांडिस जैसे 19 सितारों से सजी हाउसफुल फ्रेंचाइजी की पांचवीं फिल्म ‘हाउसफुल 5’ 6 जून को रिलीज़ हो रही है. पर रिलीज़ से पहले इस फिल्म को उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. एडवांस बुकिंग के मामले में फिल्म बेहद धीमे चल रही है. साथ ही ये बुक माय शो पर इंट्रस्ट के मामले में भी कमल हासन की ठग लाइफ से बुरी तरह से पिछड़ गई है.

ठग लाइफ कमल हासन के विवादित बयान के चलते सुर्खियों में है. फिल्म कर्नाटक में बैन भी हो गई है और इसे हिंदी में कुछ खास रिस्पॉन्स मिलता नहीं दिख रहा. इन सबके बावजूद ठग लाइफ ने अक्षय कुमार की 19 सितारों वाली हाउसफुल को ठिकाने लगा दिया है. कमल हासन ने एक बार फिर अपने स्टारडम का दम दिखाया है. उनके स्टारडम का ही असर है कि वो डेढ़ दर्जन से ज्यादा सितारों वाली अक्षय की फिल्म पर अकेले भारी पड़ गए हैं.

बुक माय शो पर आगे निकली ठग लाइफ

ठग लाइफ आज यानी 5 जून को रिलीज़ हो गई है, जबकि हाउसफुल 5 का रिलीज़ होना अभी बाकी है. फिर भी दोनों फिल्मों के क्लैश में इंट्रस्ट के मामले में ठग लाइफ हाउसफुल 5 पर बीस पड़ती दिख रही है. खबर लिखे जाने तक बुक माय शो पर इंट्रस्ट के मामले में कमल हासन की ठग लाइफ को 8 लाख 10 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. वहीं दूसरी तरफ हाउसफुल 5 को 1 लाख 61 हज़ार लोगों ने ही लाइक किया है. बुक माय शो के आंकड़ों से साफ है कि लोगों की पसंद के मामले में तो ठग लाइफ ने हाउसफुल 5 को पछाड़ दिया है. हालांकि फिल्म पहले दिन कितनी कमाई करती है इसका पता तो बाद में ही चल पाएगा.

हाउसफुल 5 के दो वर्जन होंगे रिलीज

हाउसफुल 5 बॉलीवुड की पहली फिल्म है, जिसके एक नहीं दो प्रिंट रिलीज़ होंगे. दोनों में अलग अलग क्लाइमैक्स होगा. यानी फिल्म पूरी एक ही होगी लेकिन अंत दोनों का अलग होगा. ये फिल्म स्टारकास्ट नंबर्स की वजह से भी चर्चा में है. इसमें 19 नामी एक्टर्स ने काम किया है. अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन के अलावा फिल्म में सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडिज, नरगिस फाखरी, फरदीन खान, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, चित्रांगदा सिंह, रंजीत, सौंदर्य शर्मा और निकितिन धीर जैसे कई सितारे दिखाई देंगे.

Related Articles

Back to top button