ब्रेकिंग
उपभोक्ता मामलों में रिफंड पर ब्याज भी मुआवजा जैसा- कन्ज्यूमर कमीशन ने क्यों कहा ऐसा यूपी में बिजली के निजीकरण पर बढ़ता जा रहा विवाद, जेल भरो आंदोलन की चेतावनी, विरोध में किसानों से लेक... उपचुनाव रिजल्ट : 5 विधानसभा सीटों पर मतों की गिनती जारी, लुधियाना वेस्ट में AAP की लीड बरकरार; विसाव... गेस्ट हाउस से लेकर गेम पार्लर तक… दिल्ली में अब आसान होगा बिजनेस करना, लिया गया ये बड़ा फैसला मौत के साए से लौटे… ईरान से भारतीयों का लौटना जारी, वापसी पर बयां कर रहे दर्द यूपी में शिक्षकों के 50 हजार से अधिक पदों पर होंगी भर्तियां, तैयार हो रहा है ड्राफ्ट, जानें नोटिफिके... बस 4 दिन और… दिल्ली में आने वाला है मानसून, UP-महाराष्ट्र सहित 15 राज्यों में झमाझम बारिश, पहाड़ों क... पासवर्ड हुआ चोरी तो Google का ये टूल करेगा अलर्ट, 90% लोगों को नहीं मालूम है ये फीचर बारिश में भी त्वचा रहेगी हेल्दी और फ्रेश, रोजाना ये 5 काम जरूर करें ईरान-इजराइल वॉर से महंगे हो जाएंगे गैस सिलेंडर! आपकी जेब पर पड़ेगा असर
खेल

एक थ्रो ने उड़ा दिए दोनों तरफ के स्टंप… ऐसा निशाना नहीं देखा होगा, क्रिकेट का सबसे हैरतअंगेज रन आउट!

महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (MPL) 2025 में 7 जून को क्रिकेट का सबसे हैरतअंगेज रन आउट देखने को मिला. जब विकेटकीपर के एक थ्रो ने दोनों तरफ के स्टंप को उड़ा दिया. इससे नॉन स्टाइक पर खड़ा बल्लेबाज रन आउट हो गया. इस तरह का रन आउट देखकर मैदान में मौजूद सभी खिलाड़ी और अंपायर हैरान रह गए. जबकि मैच देखने आए फैंस कुछ देर के लिए समझ ही नहीं पाए कि आखिर हुआ क्या है? ये हैरतअंगेज रन आउट MPL के रायगढ़ रॉयल्स और पुनेरी बप्पा के बीच हुए मैच के दौरान देखने को मिला. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

इन तरह रन आउट हुआ बल्लेबाज

महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2025 के छठे मैच में 203 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायगढ़ रॉयल्स को पारी की पांचवीं ही गेंद पर बड़ा झटका लग गया. जब उसके सलामी बल्लेबाज हर्ष मोगावीरा बिना खाता खोले ही अजीब तरह से रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. हुआ ये कि रायगढ़ रॉयल्स की ओर से सिद्धेश वीर और हर्ष मोगावीरा बल्लेबाजी करने के लिए आए. पुनेरी बप्पा के रामकृष्णा घोष पहला ओवर डाल रहे थे.

विकेटकीपर ने उड़ा दिए दोनों तरफ के स्टंप

इस ओवर की पांचवीं गेंद को सिद्धेश ने हल्के से पीछे की ओर खेलकर रन लेने की कोशिश की. पुनेरी के विकेटकीपर सूरज शिंदे तेजी से गेंद की और लपके और बॉल को उठाकर स्टंप पर मारा. गेंद स्टंप पर लगी, लेकिन तब तक सिद्धेश क्रीज में लौट चुके थे. गेंद स्टंप पर लगने के बाद नॉन स्टाइक पर मौजूद स्टंप पर भी जाकर लग गई, उस समय वहां पर खड़े हर्ष मोगावीरा क्रीज से बाहर थे, जिससे वो रन आउट हो गए. इस नजारे को देखकर मैदान में मौजूद सभी लोग चौंक गए. जबकि सलामी बल्लेबाज हर्ष ये समझ भी नहीं पाए कि वो रन आउट हुए कैसे? इसका वीडियो MPL ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड किया है.

क्या रहा मैच का हाल?

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पुनेरी बप्पा ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 202 रन बनाए. इसमें यश नाहर (82) और रुशीकेश सोनवणे (58) की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज सूरज शिंदे ने 12 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से नाबाद 40 रन बनाए. जवाब में रायगढ़ रॉयल्स की पूरी टीम 13.1 ओवर में 103 रन पर पवेलियन लौट गई. इस तरह उसे 99 रनों से हार झेलनी पड़ी. पुनेरी की ओर से निखित धूमल ने सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किए.

Related Articles

Back to top button