ब्रेकिंग
यूपी में बिजली के निजीकरण पर बढ़ता जा रहा विवाद, जेल भरो आंदोलन की चेतावनी, विरोध में किसानों से लेक... उपचुनाव रिजल्ट : 5 विधानसभा सीटों पर मतों की गिनती जारी, लुधियाना वेस्ट में AAP की लीड बरकरार; विसाव... गेस्ट हाउस से लेकर गेम पार्लर तक… दिल्ली में अब आसान होगा बिजनेस करना, लिया गया ये बड़ा फैसला मौत के साए से लौटे… ईरान से भारतीयों का लौटना जारी, वापसी पर बयां कर रहे दर्द यूपी में शिक्षकों के 50 हजार से अधिक पदों पर होंगी भर्तियां, तैयार हो रहा है ड्राफ्ट, जानें नोटिफिके... बस 4 दिन और… दिल्ली में आने वाला है मानसून, UP-महाराष्ट्र सहित 15 राज्यों में झमाझम बारिश, पहाड़ों क... पासवर्ड हुआ चोरी तो Google का ये टूल करेगा अलर्ट, 90% लोगों को नहीं मालूम है ये फीचर बारिश में भी त्वचा रहेगी हेल्दी और फ्रेश, रोजाना ये 5 काम जरूर करें ईरान-इजराइल वॉर से महंगे हो जाएंगे गैस सिलेंडर! आपकी जेब पर पड़ेगा असर टीम इंडिया को हुआ 190 रन का नुकसान, लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ ना करते ये गलती, ना होता ऐसा
दिल्ली/NCR

4 दिन दिल्ली में गर्मी से राहत नहीं, UP के इन जिलों में लू का अलर्ट, बिहार-झारखंड में कैसा रहेगा मौसम?

देश में मानसून के पिछले महीने समय से पहले आ जाने जाने से दिल्ली समेत कई राज्यों में मूसलाधार बरसात देखने को मिली, लेकिन अब बरसात का दौर थमने के बाद एक बार फिर दिल्ली और उत्तर भारत के कई राज्यों में गर्मी लोगों को झुलसा रही है. देश की राजधानी में सुरज आसमान से आग बरसा रहा है. आज दिल्ली में मौसम साफ रहने वाला है. अगले 4 दिन तक दिल्ली को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है, हालांकि इसके बाद 13 जून को बारिश के आसार हैं.

दिल्ली में आज अधिकतम 42 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रह सकता है. कल अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. कल राजधानी में धूल भरी तेज हवाएं और लू चल सकती है. 11 जून को भी प्रदेश में मौसम का आलम कुछ ऐसा ही रहने वाला है. 12 जून को राजधानी में गर्म और उमस भरा दिन रहने वाला है. इसके बाद 13 जून को बारिश के साथ आंधी चल सकती है. यानी 13 जून तक गर्मी से राहत के कोई आसार नहीं है.

यूपी में कब से बारिश की संभावना

उत्तर प्रदेश में चुभती-जलती गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग ने आज से 11 जून के बीच प्रदेश के दक्षिणी और पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं लू चलने का अनुमान जताया है. आगरा, ब्रज और बुंदेलखंड क्षेत्र में धूल भरी हवाओं के साथ लू चल सकती है. प्रदेश में 11 जून से बारिश होने की संभावना है. इससे पहले राज्य में गर्मी और लू देखने को मिल सकती है.

बिहार-झारखंड में कैसा रहेगा मौसम

बिहार में लोगों को मंगलवार तक गर्मी सताएगी. अगले दो दिनों में राज्य में अधिकतम तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है. 10 जून की देर रात से मौसम का मिजाज फिर बदलेगा और गरज चमक के साथ बारिश होने की स्थिति बननी शुरू हो जाएगी. झारखंड में भी भीषण गर्मी देखने को मिल रही है. यहां लोग गर्मी और उमस से परेशान हैं. हालांकि आज रांची समेत प्रदेश के कुछ जिलों में दोपहर बाद तेज गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.

राजस्थान में टूटे गर्मी के सारे रिकॉर्ड

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही तापमान बढ़ गया है. राजस्थान में अचानक बढ़े तापमान ने गर्मी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. राज्य के अधिकांश जिलों में फिर लू जैसे स्थिति बनने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी एक हफ्ते राजस्थान में कोई बारिश या आंधी की संभावना नहीं है. पंजाब और हरियाणा में भी इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है.

पहाड़ी इलाकों में कब बरसेंगे बादल

पहाड़ी राज्यों में भी फिलहाल बारिश के कोई आसार बनते नहीं दिख रहे हैं. हालांकि 11 से 13 जून के बीच पहाड़ी राज्यों में बारिश की उमीद है. इस दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के कुछ भागों में जमकर बारिश हो सकती है. इस दौरान हवा की गति 40 से 50 किमी रह सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है.

Related Articles

Back to top button