ब्रेकिंग
बिहार में वोटर लिस्ट समीक्षा का 94.68% काम पूरा, 7 दिन में 41 लाख फॉर्म मिलने बाकी सीओ ऋषिका सिंह ने कांवड़ियों के पैर दबाए, कहा- ड्यूटी के साथ ये मेरा फर्ज पीएम मोदी ने नीतीश के विकास कार्यों की तारीफ की, CM ने ₹7,200 करोड़ के प्रोजेक्ट्स के लिए जताया आभार कांवड़ यात्रा में कम क्यों आ रहे श्रद्धालु? पिछले साल के मुकाबले घट गई संख्या, ये है एक बड़ी वजह छप्पर पर रखी कंघी में लिपटा था सांप, बाल संवारने को लगाया हाथ तो महिला को डसा, मौत जस्टिस वर्मा ने जांच रिपोर्ट को SC में दी चुनौती, महाभियोग प्रक्रिया की सिफारिश को भी किया चैलेंज नौसेना के बेड़े में शामिल होगा INS निस्तर, दुश्मन के मंसूबों को नाकाम करेगा साइलेंट किलर सरकार से संपर्क करिए… निमिषा प्रिया को लेकर दायर नई याचिका पर बोला सुप्रीम कोर्ट दिल्ली से लेकर बेंगलुरु तक… 80 से ज्यादा स्कूलों को मिली बम की धमकी AAP नेताओं पर जांच का शिकंजा, पूर्व सीएम आतिशी ने गुजरात उपचुनाव के नतीजों से जोड़ा
देश

सोनम की ‘बेवफाई’ में डूबा मेघालय का टूरिज्म, राजा मर्डर के बाद बड़ी संख्या में बुकिंग्स हुईं कैंसिल

राजा रघुवंशी मर्डर केस ने केवल दो परिवारों को चोट नहीं दी, बल्कि इंदौर से 2200 किलोमीटर दूर एक राज्य भी इस चोट के दर्द को सह रहा है. ये राज्य है मेघालय, जहां की राजधानी शिलांग में सोनम और राजा रघुवंशी अपना हनीमून मनाने गए थे. राजा की हत्या के बाद से मेघालय में टूरिज्म घट गया है. पर्यटकों के आने की संख्या भी कम हो गई है. लोग मेघायल को सुरक्षित नहीं मान रहे हैं. काफी होटलों में बुकिंग कैंसल हो गई है, जिससे यहां के स्थनीय लोग काफी निराश हैं. लोगों ने कहा कि हम तो अतिथियों का स्वागत करते हैं, लेकिन बिना कुछ किए ही बदनाम हो गए.

दरअसल, राजा रघुवंशी की हत्या के लिए उसकी पत्नी सोनम ने मेघालय चुना और साजिश के तहत राजा को हनीमून के बहाने शिलांग लेकर आई. यहां विजाग में सुपारी किलर्स के साथ मिलकर सोनम ने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या कर दी. इस हत्या के बाद से पूरे मेघालय में जैसे एक तूफान आ गया हो. मेघालय सुरक्षित नहीं है. इस बात की अफवाह पर लोगों ने मेघालय आने में कमी कर दी है. टूरिज्म पर इसका असर पड़ने लगा है. होटल इंडस्ट्री में भी काफी बुकिंग कैंसिल की गई हैं.

होटल इंडस्ट्री पर पड़ा असर

शिलांग के अल्पाइन होटल के मैनेजर सचिन का कहना है कि इस घटना के बाद से होटल इंडस्ट्री पर फर्क पड़ा है. 5 से 10 प्रतिशत बुकिंग कैंसिल हुई है और नई बुकिंग कम आई है. काफी नुकसान हो रहा है. सचिन का कहना है कि मेघालय पूरी तरह सुरक्षित है और इसे बदनाम करने की साजिश की गई है.

वहीं मेघालय टूरिज्म फोरम के एग्जीक्यूटिव मेंबर कमल अग्रवाल का भी कहना है कि मेघालय टूरिज्म पर काफी असर पड़ा है. होटल बुकिंग कैंसिल हो रही है. कुछ हल्का-फुल्का नुकसान टूरिज्म इंडस्ट्री को हुआ है. राजेश का भी कहना है कि ये बड़ा टूरिस्ट प्लेस है. यहां पर्यटकों के आने से लोगों को रोजगार मिलता है, लेकिन थोड़ा बहुत नुकसान जरूर हुआ है.

मेघालय को बदनाम करने की कोशिश

मेघालय को बदनाम करने की कोशिश की, लेकिन मेघालय सुरक्षित जगह है. राजा रघुवंशी हत्या के बाद होटल में बुकिंग कैंसिल होने का असर टैक्सी इंडस्ट्री पर भी पड़ा है. ड्राइवरों का कहना है कि अब लोग मेघालय कम आ रहे हैं. उनकी कई बुकिंग कैंसिल हुईं. ड्राइवरों का कहना है कि अगर दो बुकिंग भी कैंसिल हुई तो काफी नुकसान हुआ है.

हर साल 16 लाख पयर्टक आते हैं मेघालय

बता दें कि करीब 16 लाख पर्यटक हर साल मेघालय घूमने आते हैं, लेकिन इस घटना के बाद टूरिज्म पर जो असर पड़ा है, उसको लेकर यहां के तमाम लोग और मंत्री भी नाराज हैं. आज तो सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद रघुवंशी ने मेघालय सरकार से माफी तक मांगी. गोविंद ने कहा कि मैंने मेघालय सरकार पर काफी आरोप लगाए थे. उसके लिए माफी मांगता हूं.

Related Articles

Back to top button