ब्रेकिंग
बिहार में वोटर लिस्ट समीक्षा का 94.68% काम पूरा, 7 दिन में 41 लाख फॉर्म मिलने बाकी सीओ ऋषिका सिंह ने कांवड़ियों के पैर दबाए, कहा- ड्यूटी के साथ ये मेरा फर्ज पीएम मोदी ने नीतीश के विकास कार्यों की तारीफ की, CM ने ₹7,200 करोड़ के प्रोजेक्ट्स के लिए जताया आभार कांवड़ यात्रा में कम क्यों आ रहे श्रद्धालु? पिछले साल के मुकाबले घट गई संख्या, ये है एक बड़ी वजह छप्पर पर रखी कंघी में लिपटा था सांप, बाल संवारने को लगाया हाथ तो महिला को डसा, मौत जस्टिस वर्मा ने जांच रिपोर्ट को SC में दी चुनौती, महाभियोग प्रक्रिया की सिफारिश को भी किया चैलेंज नौसेना के बेड़े में शामिल होगा INS निस्तर, दुश्मन के मंसूबों को नाकाम करेगा साइलेंट किलर सरकार से संपर्क करिए… निमिषा प्रिया को लेकर दायर नई याचिका पर बोला सुप्रीम कोर्ट दिल्ली से लेकर बेंगलुरु तक… 80 से ज्यादा स्कूलों को मिली बम की धमकी AAP नेताओं पर जांच का शिकंजा, पूर्व सीएम आतिशी ने गुजरात उपचुनाव के नतीजों से जोड़ा
देश

53 साल पुराना झगड़ा…चौथी क्लास में हुआ था विवाद, दो बुजुर्गों ने दोस्त का दांत तोड़कर लिया बदला

इंसान कभी-कभी रंजिश को लेकर सालों-साल मौके के तलाश में रहता है. लोग बचपन की यादों को पूरी उम्र भुला नहीं पाते हैं. ऐसा ही एक मामला केरल से सामने आया है. यहां के रहने वाले एक बुजुर्ग ने 53 साल बाद अपने दोस्त के दांत तोड़कर बदला लिया है. दरअसल बुजुर्ग का बचपन में अपने सहपाठी से लड़ाई हुई थी, जिसे वह अभी तक भुला नहीं सके थे.

जानकारी के मुताबिक, 62 साल के बुजुर्ग बालकृष्णन ने अपने बचपन के दोस्त और सहपाठी वीजे बाबू पर अचानक हमला कर दिया. दोनों लोगों के बीच मामला इतना बढ़ गया कि बात पुलिस तक पहुंच गई. जिस वक्त ये घटना हुई उस दौरान तीन दोस्त एक साथ थे. बालकृष्णन ने बाबू का कॉलर पकड़ा और मैथ्यू ने बाबू के चेहरे और पीठ पर वार किया. जिसकी वजह से वीजे बाबू के दो दांत टूट गए. आनन-फानन में वीजे बाबू को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

53 साल बाद लिया बदला

वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और वीजे बाबू से मामले की जानकारी ली. वीजे बाबू ने घटना के बारे में पुलिस को पूरी सच्चाई बता दी. उन्होंने बताया कि 1972 में जब वो क्लास 4 में थे. उसी दौरान किसी बात को लेकर बालकृष्ण न से झगड़ा हो गया था. इसके बाद वो अपने साथी मैथ्यू वालियाप्लाक्कल के साथ हमारे ऊपर टूट पड़े थे. 1972 में हुआ विवाद कभी खत्म ही नहीं हुआ.

पुलिस को दी घटना की जानकारी

वहीं वीजे बाबू ने कहा कि विवाद के बाद हम लोग कई बार मिले. हम लोगों के बीच दोस्ताना व्यवहार रहा. हमें नहीं मालूम था कि बालकृष्ण ने पुरानी रंजिश को अंदर ही अंदर पाल रखा था. वीजे बाबू के बयान के आधार पर पुलिस ने पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. हालांकि इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

Related Articles

Back to top button